You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान चले जाएं वैक्सीन विरोधीः बीजेपी विधायक संगीत सोम - प्रेस रिव्यू
मेरठ के सरधाना क्षेत्र से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वालों को पाकिस्तानी मानसिकता का बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
अमर उजाला के मुताबिक़, मंगलवार को चंदौसी के क़रीब देवरखेड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा उद्यमी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए संगीत सोम ने कहा कि देश कोरोना काल से गुज़र रहा है.
उन्होंने कहा कि अब वैक्सीन आ गई है और इस वैक्सीन का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं.
संगीत सोम बोले, "जो लोग कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं, उनकी मानसिकता पाकिस्तानी है और वो पाकिस्तान चले जाएं."
उन्होंने कहा, "ये बीजेपी की सरकार है और इसमें किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. गुंडे जेल भेज दिए हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. मायावती और अखिलेश की सरकार में पुलिस और गुंडों का गठजोड़ रहता था. इस सरकार में ऐसा नहीं है. गुंडे गोली चलाते हैं तो पुलिस जवाब देती है. मुठभड़ पर सवाल उठाने वाले लोग छोटी सोच के हैं."
चीन और पाकिस्तान मिले तो गंभीर ख़तरा: सेना प्रमुख नरवणे
भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पाकिस्तान और चीन एक साथ मिलकर भारत के लिए ख़तरा पैदा कर सकते हैं.
जनसत्ता अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार सेना दिवस से पहले समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर मीडिया से बात करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों की भारत के प्रति कपटपूर्ण सोच ज़मीनी स्तर पर नज़र आ रही है.
उनका कहना था, ''पाकिस्तान और चीन मिलकर गंभीर ख़तरा बने हुए है उनकी कपटपूर्ण सोच से होने वाले ख़तरे को अनदेखा नहीं किया जा सकता है."
सेना प्रमुख ने कहा कि भारत को दो मोर्चों पर ख़तरे के परिदृश्य से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच सैन्य और असैन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि हम भू-राजनीतिक घटनाक्रम और ख़तरों के आधार पर अपनी तैयारियों में बदलाव करते रहते हैं.
हालांकि उन्होंने विश्वास जताया कि सैनिकों की वापसी और तनाव कम करने के लिए भारत और चीन एक समझौते पर पहुँच जाएंगे.
उनका कहना था, ''मुझे विश्वास है कि आपस में और समान सुरक्षा के आधार पर इस मुद्दे का समाधान निकल सकेगा.''
ऑस्ट्रेलिया में खिलाड़ियों को ख़ुद साफ़ करना होगा टॉयलेट
दैनिक जागरण अख़बार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे और आख़िरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया ब्रिसबेन पहुँच तो गई है लेकिन उन्हें एक ऐसे होटल में ठहराया गया है जिसमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थीं.
बाद में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को दख़ल देना पड़ा.
अख़बार ने बोर्ड के एक वरिष्ठ सूत्र के हवाले से लिखा है, "होटल में रूम सर्विस या हाउसकीपिंग है ही नहीं. जिम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है और स्वीमिंग पूल में भी नहीं जा सकते. उनसे चेक इन के समय इन सभी सुविधाओं का वादा किया गया था."
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 15 जनवरी से खेला जाएगा. वहां कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों और न्यू साउथ वेल्स के साथ सीमा पर लॉकडाउन के कारण होटल में कड़े नियम लागू हैं.
अख़बार के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को कमरे में बंद कर दिया गया है. उन्हें अपने बिस्तर ख़ुद ही सही रखने हैं और साथ में अपने टॉयलेट की सफ़ाई भी ख़ुद ही करनी है.
होटल मैनेजर का कहना है कि दोनों टीमों के लिए समान नियम लागू किए गए हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह ने शिकायतें मिलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से संपर्क किया. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि भारतीय टीम को वहां कोई परेशानी नहीं होगी.
93 धमाके के अभियुक्त पाँच सितारा आतिथ्य का आनंद ले रहे हैं: विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा ख़तरा क़रार दिया है. इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के अुसार मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने आतंकवाद के ख़तरे से निपटने के लिए आठ-प्वाइंट एक्शन प्लैन का प्रस्ताव रखा.
जयशंकर प्रस्ताव 1373 (2001) को अंगीकृत किए जाने के बाद '20 साल में आतंकवाद से लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को ख़तरा' विषय पर यूएनएससी की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस महीने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में भारत के अस्थायी सदस्य के तौर पर दो साल के कार्यकाल की शुरुआत के बाद से मंत्री ने पहली बार संबोधित किया.
इस मौक़े पर उन्होंने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा, 1993 के मुंबई धमाकों के लिए ज़िम्मेदार आपराधिक गिरोहों को ''ना सिर्फ़ सरकार का संरक्षण मिल रहा है, बल्कि वो पाँच सितारा आतिथ्य का आनंद ले रहे हैं.''
विदेश मंत्री ने दाऊद इब्राहीम की तरफ़ इशारा करते हुए कहा यह बातें कहीं, जिसके बारे में भारत का दावा है कि वो पाकिस्तान में रह रहे हैं. अगस्त 2020 में पाकिस्तान ने पहली बार इस बात को स्वीकार किया था कि दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में रह रहे हैं.
उन्होंने कहा, "सबसे पहले हमें आतंकवाद के ख़िलाफ़ मुकाबले के लिए दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी होगी. इस लड़ाई में किंतु-परंतु नहीं होना चाहिए."
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को किसी भी हालत में आतंकवाद को न्यायउचित ठहराने और आतंकवादियों के महिमा-मंडन की इजाज़त नहीं देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि आतंकवादी सिर्फ़ आतंकवादी होते हैं उनमें अच्छा-बुरा नहीं होता है. उनके अनुसार जो कोई भी इस अच्छे-बुरे फ़र्क़ को उजागर करता है दरअसल उसका अपना एजेंडा होता है और उनके पाप को छुपाने वाले भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं.
वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी के मामले में संसदीय समिति के सामने हो सकती है पेशी
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी ख़बर के अनुसार वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगों की चिंताओं को देखते हुए आईटी संसदीय समिति फ़ेसबुक अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है.
संसदीय समिति की बैठक से अवगत एक व्यक्ति ने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर नहीं हुई थई.
उनके अनुसार उम्मीद की जानी चाहिए कि संसदीय कमेटी इस मुद्दे को उठाएगा. वॉट्सऐप कंपनी ने पिछले सप्ताह अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू किया है जिसके तहत वो अपनी पेरेंट कंपनी फ़ेसबुक को यूज़र्स का डेटा साझा करेगी.
2016 में जब फ़ेसबुक ने वॉटसऐप को ख़रीदा था, उसी समय डेटा शेयरिंग की बात उठी थी लेकिन पिछले सप्ताह तक उन यूज़र्स को यह विकल्प था कि वो अपने डेटा शेयर ना करें जो फ़ेसबुक के ख़रीदे जाने से पहले से वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन अब उन्हें यह विकल्प नहीं है.
अगर आप 'यूरोपीय क्षेत्र' के बाहर या भारत में रहते हैं तो इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप आपके लिए अपनी प्राइवेसी पॉलिसी और शर्तों में बदलाव कर रहा है.
इतना ही नहीं, अगर आप वॉट्सऐप इस्तेमाल करना जारी रखना चाहते हैं तो आपके लिए इन बदलावों को स्वीकार करना अनिवार्य होगा.
वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स में बदलाव की सूचना एंड्रॉइड और आईओएस यूज़र्स को एक नोटिफ़िकेशन के ज़रिए दे रहा है.
इस नोटिफ़िकेशन में साफ़ बताया गया है कि अगर आप नए अपडेट्स को आठ फ़रवरी, 2021 तक स्वीकार नहीं करते हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा.
यानी प्राइवेसी के नए नियमों और नए शर्तों को मंज़ूरी दिए बिना आप आठ फ़रवरी के बाद वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर सकते.
इस क़दम का दुनिया भर में विरोध हो रहा है और लाखों लोग वॉट्सऐप छोड़कर दूसरे मैसेजिंग ऐप्स जैसे सिग्नल और टेलिग्राम का इस्तेमाल करने लगे हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं. समिति की मंगलवार को हुई बैठक के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्रंप के ट्विटर बैन का मुद्दा उठाया.
डेटा की प्राइवेसी का मुद्दा तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने उठाया जिनका समर्थन दूसरे सांसदों ने भी किया.
संसदीय समिति फ़ेसबुक के अधिकारियों को कब तलब करेगी अभी इसकी तारीख़ तय नहीं है, लेकिन आने वाले हफ़्तों में उन्हें बुलाया जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)