You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अनलॉक 4: मेट्रो रेल समेत क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 की प्रकिया शुरू करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए. इसके तहत 7 सितंबर से मेट्रो रेल सेवा श्रेणीबद्ध तरीक़े से शुरू करने के लिए कहा गया है.
मेट्रो सेवा को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के तहत शुरू किया जाएगा.
साथ ही कंटेनमेंट ज़ोन में 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन लगाया गया है. कंटेनमेंट ज़ोन के साथ-साथ अभी भी पूरे देश में 30 सितंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी 30 सितंबर तक के लिए स्थगित किया गया है.
और क्या खुलेगा
स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को छोड़कर सारी गतिविधियां शुरू होंगी. इस दौरान, ऑनलाइन क्लास के ज़रिए पढ़ाई होगी.
कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर 9वीं से 12वीं तक के छात्र चाहें तो शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जा सकते हैं. इसके लिए परिजनों की लिखित मंज़ूरी होनी चाहिए. इन कक्षाओं के छात्रों को 21 सिंतबर 2020 से जाने की अनुमति होगी, जिसके लिए गृह मंत्रालय एसओपी जारी करेगा.
सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों की 21 सितंबर से अनुमति दे दी गई है लेकिन इसमें अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. जिन्हें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग का पालन करना होगा.
सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर बंद रहेंगे. हालांकि 21 सिंतबर से ओपन एयर थिएटर खोलने की इजाज़त दी जाएगी.
शादी में 20 सितंबर तक 50 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की सीमा जारी रहेगी और 20 सिंतबर के बाद 100 लोग जुट सकेंगे.
बिना सलाह स्थानीय लॉकडाउन ना लगाएं
दिशा-निर्देश में ये भी कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश केंद्र सरकार से पहले से सलाह-मशविरा करे बग़ैर कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर स्थानीय लॉकडाउन (राज्य/ज़िला/सब डिविज़न/शहरी स्तर) नहीं लगा सकते.
इसके अलावा इंटर-स्टेट और इंटरा-स्टेट मूवमेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति और सामान आ जा सकता है. पड़ोसी देशों के साथ संधियों के तहत किए जाने वाले लैंड-बॉर्डर ट्रेड पर भी कोई रोक-टोक नहीं होगी. अलग से कोई अनुमति या मंज़ूरी या ई-परमिट की ज़रूरत नहीं होगी.
65 साल से ज़्यादा उम्र के व्यक्ति, अन्य बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति, गर्भवती महिला और 10 साल से छोटे बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि वो सिर्फ ज़रूरी या स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही बाहर निकलें.
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
सार्वजनिक स्थानों, वर्कप्लेस और यात्रा करते दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है. लोगों को दो ग़ज़ की दूरी का पालन करना होगा.
सार्वजनिक स्थल पर थूकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. दुकानदार सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी रहे.
दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जितना हो सके वर्क फ्रॉम होम करने की कोशिश करें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)