You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कफ़ील ख़ान फिर गिरफ़्तार, भड़काऊ भाषण देने का आरोप: पाँच बड़ी ख़बरें
गोरखपुर के डॉक्टर कफ़ील ख़ान को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में गिरफ़्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ यूपी एसटीएफ़ ने कफ़ील ख़ान को मुंबई में गिरफ़्तार किया और उन्हें मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
ख़ान के ख़िलाफ़ आईपीसी के सेक्शन-153A के तहत एफ़आईआर दर्ज की गयी है.
बिहार में सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ हुए एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद वे मुंबई पहुँचे थे.
डॉक्टर कफ़ील मुंबई सेंट्रल में भी एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे जहाँ कई महिलाएं बीते कुछ दिनों से सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं.
लेकिन बुधवार को जैसे ही वे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे, उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार उनके ख़िलाफ़ ये कार्रवाई 13 दिसंबर 2019 को उनके ख़िलाफ़ दर्ज हुई एक शिक़ायत के आधार पर की गई है.
कोरोना वायरस: मरने वालों की संख्या 170 हुई
चीन में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बुधवार को 170 हो चुकी है.
इसके साथ ही कोरोना वायरस से 1700 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
नए आंकड़े सामने आने के बाद दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7711 हो चुकी है. वहीं संदिग्धों की संख्या 12,167 बताई गई है.
डॉक्टरों के अनुसार संक्रमित लोगों में हर पाँच में से एक व्यक्ति में गंभीर निमोनिया के लक्षण देखे गए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडहेनोम ने कहा है कि 'गुरुवार को इस मुद्दे पर फ़ैसला लिया जाएगा कि कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया जाए या नहीं'.
उन्होंने ये भी कहा है कि 'इस समस्या के वैश्विक स्तर पर फैलने की आशंका है और दुनिया भर के देशों को इससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए'.
यूरोपीय संसद में सीएए पर मतदान नहीं होगा
यूरोपीय संसद में भारत के नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ लाए गए प्रस्तावों पर पहले 30 जनवरी को मतदान किया जाना था. लेकिन मंगलवार को इस मुद्दे पर बहस के बाद यूरोपीय सांसदों ने मतदान की प्रक्रिया को मार्च तक के लिए टाल दिया है.
इसे भारत की कूटनीतिक जीत बताया जा रहा है.
ट्राई बनाम ब्रॉडकास्टर विवाद की सुनवाई
बॉम्बे हाईकोर्ट गुरुवार को ट्राई और इंडियन ब्रॉडकास्टर फ़ाउंडेशन के बीच चैनलों की दरों को लेकर जारी विवाद पर सुनवाई करेगी.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने साल 2018 के दिसंबर महीने में टीवी चैनलों के लिए नए शुल्क जारी किए थे.
इसके बाद फ़रवरी 2019 में ये नियम लागू किए गए.
इन नियमों के तहत उपभोक्ताओं को अपनी पसंद के चैनल देखने के लिए प्रति चैनल के हिसाब से शुल्क अदा करना पड़ता है.
लेकिन प्रसारकों की ओर से चैनलों के दाम बढ़ाने के बाद ट्राई ने अपने नियमों में परिवर्तन किया.
प्रसारकों ने देश के तमाम उच्च न्यायालयों में ट्राई के इसी परिवर्तन को चुनौती दी है.
'संविधान बचाओ' मार्च में शामिल होंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को केरल के वायनाड ज़िले में 'संविधान बचाओ' मार्च में शामिल होंगे.
केरल में कांग्रेस की राज्य शाखा ने केरल के सभी 15 सांसदों को भी अपने लोकसभा क्षेत्र में मार्च आयोजित करने के लिए कहा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीते लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से ही चुनाव लड़कर सांसद बने हैं.
यूरोपीय संसद ने स्वीकार की ब्रेक्सिट डील
यूरोपीय संसद ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के समझौते पर काफ़ी भावनात्मक चर्चा के बाद इस पर अपनी स्वीकृति दे दी है.
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के रास्ते में ये आख़िरी रोड़ा था.
यूरोपीय संसद के इस फ़ैसले के बाद ब्रिटेन आगामी 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा.
ब्रिटेन 47 साल पहले यूरोपीय संघ का हिस्सा बना था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)