You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सीएम पद पर ढाई-ढाई साल के लिए अड़ी शिव सेना- पाँच बड़ी ख़बरें
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिव सेना गठबंधन को भले स्पष्ट बहुमत मिल गया है लेकिन सरकार गठन को लेकर दोनों पार्टियों ने कड़वाहट पैदा हो गई है.
शिव सेना ने बीजेपी से मुख्यमंत्री पद ढाई-ढाई साल के लिए दोनों पार्टियों के पास रहने देने की मांग की है. इसके लिए शिव सेना ने बीजेपी से लिखित वादा मांगा है.
शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपने आवास पर पार्टी के कुल 56 विधायकों के साथ बैठक की. इसी बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दोनों पार्टियों के बीच 50-50 फॉर्म्युला रहेगा और इसके तहत दोनों के पास ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री का पद रहेगा.
इसके साथ ही शिव सेना ने कैबिनेट में भी समान संख्या में दोनों पार्टियों के विधायकों के होने की शर्त रखी है. कहा जा रहा है कि शिव सेना की इन शर्तों को बीजेपी के लिए मानना आसान नहीं है. ऐसे में बीजेपी शरद पवार की एनसीपी से समर्थन लेने की कोशिश कर सकती है.
बीजेपी को 2014 की तुलना में महाराष्ट्र में इस बार के विधानसभा चुनाव में 17 सीटें कम मिली हैं. शिव सेना को भी पिछली बार की तुलना में सात सीटें कम मिली हैं. सरकार बनाने के लिए 145 विधायक चाहिए जबकि बीजेपी के पास 105 हैं और शिव सेना के पास 56 विधायक.
सीआरपीएफ़ पर हमला
श्रीनगर के एसएमएचएस हॉस्पिटल के पास करन नगर पुलिस स्टेशन के सामने सीआरपीएफ़ की एक चौकी पर चरमपंथियों ने एक हैंड ग्रेनेड फेंका जिसमें 6 जवान ज़ख़्मी हो गए.
सीआरपीएफ़ के आईजी रविदीप साही ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा इस हमले में छह जवान ज़ख़्मी हुए हैं. ये जवान सीआरपीएफ़ के 144 बटालियन के हैं. सभी जवानों की हालत स्थिर है और ये अस्ताल में भर्ती हैं.
नवाज़ शरीफ़ की तबीयत बिगड़ी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ऐन्जाइन पेन से जूझ रहे हैं और उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इससे पहले ख़बर आई थी कि नवाज़ शरीफ़ को दिल के दौरे पड़े थे. हालांकि डॉक्टरों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज़ शरीफ़ को ख़राब स्वास्थ्य के आधार पर 29 अक्टूबर तक ज़मानत दे दी थी. पाकिस्तान की जाँच एजेंसी नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने शरीफ़ की ज़मानत को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी.
रूस और अमरीका के साथ भारत का युद्धाभ्यास
भारत नवंबर और दिसंबर महीने में अमरीका और रूस के साथ युद्धभ्यास करेगा. अमरीका और रूस में जब संबंध सबसे ख़राब दौर में है ऐसे भारत के रूस के साथ सैन्य युद्धाभ्यास की काफ़ी चर्चा हो रही है.
हालांकि रूस के साथ अमरीका से भी युद्धाभ्यास को संतुलनवादी नीति के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों देशों के साथ युद्धाभ्यास में तीनों सेनाएं होंगी. अमरीका और रूस पास दुनिया की सबसे आधुनिकतम सेना है जो आधुनिक तकनीकों से लैस है.
राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी जेल में भूख हड़ताल पर
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषी करार दी गई नलिनी श्रीहरण आज यानी रविवार से वेल्लोर महिला जेल में भूख हड़ताल पर जा रही हैं. जेल अधिकारियों को लिखे पत्र में नलिनी ने कहा है कि वो और उनके पति मुरुगन पिछले 28 सालों से जेल में हैं और अब उन्हें रिहा किया जाना चाहिए.
नलिनी ने कहा है कि उन्होंने राज्य सरकार के सामने समय से पहले रिहाई के लिए कई बार अर्जी लगाई है. नलिनी आख़िरी बार 25 जुलाई को 30 दिनों के लिए परोल पर जेल से बाहर आई थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)