You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#INDvsWI: 'मैच खेलने से पहले ही पता था कि मैच इंडिया जीत जायेगा'
- Author, गगन सभरवाल
- पदनाम, लंदन से बीबीसी संवाददाता
लंदन के यूस्टन स्टेशन पर सुबह छह बजे ही भारतीय टीम के फैन टीम इंडिया का टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए. वे सभी मैनचेस्टर की ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे.
वहीं मुझे साउथ-इंडियन एक्टर राधिका सारथ कुमार अपने बेटे और पति सारथ कुमार के साथ दिखाई दीं. पहली बार मैंने भारतीय टीम के फैन इतनी तादाद में एक साथ लंदन यूस्टन में देखे थे, जिसे देखते ही लग रहा था कि भारतीयों में क्रिकेट की किस हद तक दिवानगी है.
हमारी पूरी ट्रेन भारतीय टीम के फैन से भरी हुई थी, जहां सिर्फ़ हंसी और मस्ती का माहौल थी. सभी समर्थक काफ़ी उत्सुक दिखाई दे रहे थे.
जब मैं ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पहुंची तो वहां पहले से ही भारतीय टीम के हज़ारों फैन मौजूद थे. एक पल के लिए लगा कि जैसे मैं ब्रिटेन में नहीं भारत में हूं. मैं ब्रिटेन में 15 साल रही हूं लेकिन मैं कभी क्रिकेट मैच देखने नहीं आई और न कभी इतने सारे भारतीय एक साथ एक ही जगह पर देखे.
वो माहौल कुछ अलग ही था जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैंने कभी क्रिकेट मैच लाइव नहीं देखा इसलिए मैंने जो देखा वो एकदम अद्भूत और दिलचस्प था. लोगों ने अपने चेहरे रंगे हुए थे, चक दे इंडिया गाने पर वे भारतीय झंडे लिए नाच रहे थे. ये सब मुझे भारत की याद दिला रहा था, मैं कई बार भूल ही जाती थी कि मैं मैनचेस्ट में हूं न कि मुम्बई या चैन्नई में.
भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज़ को एक बड़े अंतर से हराया. भारतीय टीम के फैन तो मैच शुरू होने से पहले ही इंडिया की जीत तय कर चुके थे.
जब विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया तो सभी प्रशंसक ख़ुशी से चिल्लाने लगे जैसे अब कोई अगला मैच है ही नहीं.
ये भी पढ़ें- कोहली का विराट रिकॉर्ड, 417 मैच में 20 हज़ार रन
भारत की पारी के बाद मैंने एक बार फिर भारतीय टीम के प्रशंसकों से बात की.
भले ही भारत ने 268 रन बनाए थे लेकिन प्रशंसकों को पूरा विश्वास था कि भारत ही मैच जीतेगी. बस इसके लिए उन्हें क्रिस गेल को आउट करना होगा. अगर गेल आउट हो गए तो फिर मैच जीतना तय है.
प्रशंसकों ने विराट और धोनी की काफ़ी प्रशंसा की लेकिन वे रोहित के 18 रन में ही आउट होने पर थोड़े दुखी भी थे. फिर भी उन्हें अब भी अपनी टीम पर काफ़ी भरोसा था. भारतीय टीम ने भी 125 रनों से मैच जीतकर उनके भरोसे को क़ायम रखा.
ये भी पढ़ें- आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारत टॉप पर
भारतीय टीम के प्रशंसकों की ख़ुशी देख कर मुझ जैसी लड़की भी टीम की फैन हो गई, जो मैच में इतनी रुचि नहीं रखती.
ये सब पहले कभी नहीं हुआ, मैनचेस्टर और टीम के प्रशंसकों के जादू के कारण मुझे जैसा क्रिकेट न देखने वाली भी क्रिकेट की दीवानी हो गई और वो अब रविवार के अगले मैच का इंतज़ार कर रही थी.
मेरी जन्मभूमि भारत और बाद में दूसरे देश में बसने वाले देश ब्रिटेन, दोनों ही देश मेरे दिल के क़रीब हैं. दोनों ही देश के बीच प्रतिस्पर्धा देखना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन ये टूर्नामेंट का सबसे प्रतिस्पर्धात्मक खेल कहा जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)