You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सपा-बसपा की दोस्ती टूटने की तारीख 23 मईः पीएम मोदी- पांच बड़ी ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन पर कहा है कि जनता खोखली दोस्ती करने वालों का सच जानती है और इन दोनों की दोस्ती टूटने की तारीख 23 मई तय हो चुकी है.
यूपी के एटा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''खोखली दोस्ती करने वालों का सच आप अच्छी तरह जानते हैं. एक दोस्ती (सपा-कांग्रेस गठबंधन) तब हुई थी जब यूपी विधानसभा चुनाव चल रहे थे, चुनाव ख़त्म हुआ तो दोस्ती खत्म होकर दुश्मनी में बदल गयी. एक और दोस्ती (सपा-बसपा गठबंधन) हुई है, उसके टूटने की तारीख भी तय है. यह फर्जी दोस्ती 23 मई (लोकसभा चुनाव परिणाम का दिन) को टूट जाएगी.''
राज्य में सपा-बसपा के गठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा, 'सपा-बसपा के नेताओं ने गरीबों के नाम पर राजनीति करके सिर्फ़ अपना बैंक-बैलेंस बढ़ाया है. दोनों पार्टियों के बस झंडे अलग रहे हैं, लेकिन नीयत एक जैसी ही है. किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों को लूटने का काम आमतौर पर होता था. मायावती आज वोट भी उन्हीं अत्याचार करने वालों के लिये मांग रही हैं. ''
बीजेपी उम्मीदवार ने की फ़र्ज़ी वोट करने की अपील
बीजेपी की बदायूं से उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि अगर मौका मिले तो फ़र्जी वोटिंग भी करें.
एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''एक भी वोट बचने ना पाए. अगर कोई नहीं है तो ये हर जगह चलता है कि फ़र्ज़ी पर्ची पर वोट डाल दिया जाता है. मौका मिले तो ये फ़ायदा भी उठा लेना. मेरा मतलब है करिएगा नहीं लेकिन मौका मिले तो... जिसका वोट है कोशिश करिए उसी से डलवाएं. लेकिन अगर वो यहां नहीं हो तो कर सकते हैं चोरी- छिपे...''
वीर चक्र के लिए विंग कमांडर अभिनंदन का नाम आगे
भारतीय वायुसेना ने वीर चक्र सम्मान के लिए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के नाम का सुझाव दिया था. उनका नाम 27 फ़रवरी को पाकिस्तान के साथ हुई हवाई डॉग-फाइट में पाकिस्तान के एफ़-16 विमान को मार गिराने को लेकर आगे बढ़ाया गया है.
इसके अलावा अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर से बाहर तबादला कर दिया गया है और उन्हें पश्चिमी क्षेत्र में एक वायुसेना अड्डे पर तैनात किया गया है.
बाटला एनकाउंटर पर सवाल उठाना शहीदों का अपमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाना शहीदों का अपमान नहीं है.
बिहार के अररिया में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, '' 26/11 को मुंबई में आतंकियों ने हमला किया तब कांग्रेस सरकार ने सेना को जवाब देने से रोक दिया. हिंदुओं के साथ आतंकी शब्द जोड़ा गया. इसी तरह वोट की भक्ति उस समय भी की गई जब बाटला हाउस में आतंकियों को हमारे वीरों ने मार गिराया था. लेकिन आतंकियों पर कार्रवाई होने पर खुश होने के बजाय कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की आंखों से आंसू निकल आए. ''
''क्या बटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाना शहीद का अपमान नहीं? एनकाउंटर में आतंकियों से लड़ते हुए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा शहीद हुए थे.''
सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच समझौता
सूडान में सेना और आम प्रदर्शनकारी नेताओं के बीच हुई बैठक में एक समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत सत्ता का हस्तातंरण शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने बैठक में अपनी मांगों को स्पष्टतौर पर रखा.
इसके साथ ही ऐसी ख़बरें मिल रही हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ओमर अल बशीर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. सुरक्षा बलों अल बशीर के घर से यूरो, डॉलर और सूडानी पाउंड बरामद किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)