You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बल्ले से पीट-पीटकर छात्र की हत्या, स्कूल में ही कर दिया दफ़्न: प्रेस रिव्यू
देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में एक बारह साल के बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में 12 साल के बच्चे को उनके दो सीनियर्स ने बैट और विकेट से मार-मार कर मार डाला. यह मामला 11 मार्च का है.
अख़बार लिखता है कि यह देहरादून में कुछ महीने पहले ही एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था और अब ये हत्या का मामला. हत्या के एक दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली.
आश्चर्य की बात ये है कि स्कूल प्रशासन ने बिना किसी को बताए यहां तक कि बच्चे के अभिभावकों को भी बिना बताए बच्चे को स्कूल परिसर में ही दफ़ना दिया.
हमला करने वाले दोनों छात्र बारहवीं क्लास के हैं. यह सारा विवाद बिस्कुट के एक पैकेट को लेकर शुरू हुआ था.
संभव है प्रियंका गांधी वाड्रा आने वाले लोकसभा चुनावों में किसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर दें.
हालांकि जिस वक़्त रायबरेली और अमेठी की सीटों की घोषणा हुई और कांग्रेस ने अफनी पहली लिस्ट जारी की उसी वक़्त से मान लिया गया कि प्रियंका गांधी पार्टी के लिए प्रचार तो करेंगी लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगी.
ख़ुद प्रियंका ने भी कई बार कहा कि फिलहाल उनका सारा ध्यान पार्टी को मज़बूत बनाने पर है लेकिन कल अमेठी में उन्होंने चुनाव में खड़े होने की लगभग ख़त्म हो चुकी बात को दोबारा से हवा दे दी है.
उन्होंने एक बार फिर उम्मीद जगाते हुए कहा कि 'अगर मेरी पार्टी कहती है कि मुझे चुनाव लड़ना होगा तो मैं बेशक चुनाव लडूंगी.' हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राहुल गांधी ही पीएम बनेंगे.
इस ख़बर को हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने पहले पन्ने पर छापा है.
गोवा में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के कुल तीन विधायकों में से दो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को पद से हटा दिया गया. इस ख़बर को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अख़बार दैनिक हिंदुस्तान ने गिरिराज सिंह के बेगूसराय से चुनाव लड़ने की ख़बर की पुष्टि करते हुए लिखा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए है.
इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता निरहुआ आज़मगढ़ से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं.
नवभारत टाइम्स ने नव निर्माण सेना के शंभु लाल रेगर को टिकट देने की ख़बर को प्रकाशित किया है. अखबार का दावा है कि शंभु ने दिसंबर 2017 में एक मजदूर की हत्या की थी और उसका वीडियो भी बनाया था.
उसने पहले एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या की और फिर उसके शव को जला दिया था. उसने इसकी रिकॉर्डिंग भी की थी. उसका कहना था कि वह एक लड़की को 'लव जिहाद' से बचा रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)