You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस जीती तो पाकिस्तान में मनेगी दिवाली: विजय रुपाणी- प्रेस रिव्यू
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस 'ग़लती से जीत' जाती है तो पाकिस्तान में दिवाली मनाई जाएगी.
मेहसाणा में बीजेपी की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए विजय रुपाणी ने कहा, ''हालांकि ऐसा नहीं होने जा रहा लेकिन 23 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद अगर 'ग़लती से कांग्रेस जीत' जाती है तो पाकिस्तान में दिवाली मनेगी क्योंकि कांग्रेसियों का पाकिस्तान के साथ लगाव है.''
रुपाणी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर भी हमला बोला. सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर सबूत मांगी थी. रुपाणी ने कहा कि दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की शरणस्थली है.
उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी के शिक्षक सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि पांच-सात युवाओं की ग़लती को लेकर पूरे पाकिस्तान पर इल्ज़ाम नहीं लगा सकते. कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस के नेता हमारी सेना के मनोबल पर सवाल उठा रहे हैं.''
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में 14 फ़रवरी को हुए चरमपंथी हमले से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. इस हमले में 40 सीआरपीएफ़ के जवान मारे गए थे.
द हिंदू अख़बार की एक ख़बर के अनुसार हमले में 'वर्चुअल सिम' का इस्तेमाल किया गया था. भारत इस संबंध में सेवा प्रदाता से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इस सिम को अमरीका में तैयार किया गया था.
दैनिक हिंदुस्तान अख़बार के अनुसार क़र्ज़ संकट से जूझ रही बीएसएनएल और एमटीएनएल की बिजली कटने की नौबत आ गई है. बीएसएनएल के एमडी अनुपम श्रीवास्तव के हवाले से अख़बार लिखता है कि बक़ाये में से 90 प्रतिशत का भुगतान कर दिया है शेष भुगतान 15 से 20 दिनों में कर दिया जाएगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक़ कर्नाटक में ओला कैब पर लगा बैन हटा लिया गया है. राज्य सरकार ने रविवार को ही ऐप के ज़रिये टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओला को अपनी सेवा फिर से शुरू करने की इजाज़त दे दी.
कंपनी पर बिना मंज़ूरी के बाइक टैक्सी सेवा चलाने को लेकर दो दिन पहले बैन लगाया गया था.
नवभारत टाइम्स ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
अख़बार लिखता है कि आग की वजह से एम्स ट्रॉमा सेंटर का ऑपरेशन थियेटर शटडाउन हो गया है.
अस्पताल के सभी पांच ऑपरेशन थिएटर आग की वजह से प्रभावित हुए हैं. यहां पहले से मौजूद मरीज़ों को तो अस्पताल के ही अलग-अलग वॉर्ड में शिफ्ट कर लिया है, लेकिन किसी बाहरी मरीज़ को फ़िलहाल नहीं अटेंड किया जा रहा.
द इंडियन एक्सप्रेस ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेख़र आज़ाद और उनके छह साथियों पर एफ़आईआर दर्ज होने की ख़बर को प्रमुखता दी है.
चंद्रशेखर के ख़िलाफ़ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. मेरठ पुलिस के मुताबिक़ चंद्रशेखर पर आचार संहिता लागू होने के बाद बिना अनुमति मीटिंग करने का आरोप है, जिसे लेकर केस दर्ज किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)