पुलवामा CRPF हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर का भतीजा: प्रेस रिव्यू

जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर

इमेज स्रोत, iStock

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पुलवामा में हुए हमले का मास्टरमाइंड मोहम्मद उमर नाम का एक युवा है जो चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर का भतीजा है यानी उनके बड़े भाई अतहर इब्राहीम का बेटा है.

अख़बार ने आला सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से ये ख़बर छापी है और साथ ही लिखा है जानकारी के अनुसार बम बनाने वाला शख़्स फिलहाल पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मुज़फ्फराबाद में छिपा है. हालांकि, उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं बताया है.

पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों के एक काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 40 जवानों की मौत हो गई थी.

इस हमले की जिम्मेदारी चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

आत्मघाती हमला करने वाले 21 साल के आदिल अहमद डार पुलवामा के पास ही गुंडीबाग के रहने वाले थे और कहा जा रहा है कि पिछले साल ही वो जैश ए मोहम्मद में शामिल हुए थे.

भूपेन हजारिका के बेटे का यू-टर्न

दैनिक भास्कर अख़बार में ख़बर है कि महान संगीतज्ञ भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका ने कहा है कि उनके पिता को दिया गया भारत रत्न उनके और उनके परिवार के लिए सम्मान की बात है.

भूपेन हजारिका

इमेज स्रोत, Getty Images

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि तेज हजारिका ने भारत सरकार को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग 11 फरवरी को दिए गए मेरे बयान का गलत मतलब निकाल रहे हैं. साथ ही मेरे विचारों को गलत तरीके से पेश किया गया है.

तेज हजारिका ने लिखा है कि उनके पिता और उनके चाहने वालों के लिए भारत रत्न प्राप्त करना सम्मान की बात है.

इससे पहले, कुछ ख़बरों के मुताबिक नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में तेज हजारिका ने कहा था कि वह अपने पिता के लिए भारत रत्न तभी स्वीकार करेंगे, जब सरकार इस बिल को वापस लेगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के फ़ैसले में पाक और चीन के लिए संदेश

द हिंदू अखबार ने पुलवामा में हुए हमले पर संपादकीय में लिखा है कि फिलहाल भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेकर इशारा किया है कि वो पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिशों के लिए अब और इंतज़ार नहीं करेगा.

हालांकि, अपने संपादकीय में अख़बार कहता है कि कूटनीतिक तौर पर कोशिशों के अलावा भारत को और कदम उठाने चाहिए लेकिन भारत के सामने बड़ी चुनौतियां हैं.

अमरीका, अफ़गानिस्तान में शांति बहाल करने और तालिबान से चर्चा करने के लिए पाकिस्तान की मदद ले रहा है और चीन को भी अब मसूद अज़हर को बचाने की कोशिशें नहीं करनी चाहिए.

राजधानी दिल्ली के कारोल बाग में अर्पित होटल

इमेज स्रोत, Getty Images

अर्पित होटल हादसे के बाद 30 होटल बंद

हिंदुस्तान टाइम्स की एक और ख़बर है कि राजधानी दिल्ली के करोल बाग में अर्पित होटल में आग लगने के बाद इलाके के 30 होटल के फायर सर्टिफिकेट्स निलंबित कर दिए गए हैं. इन होटलों में आग लगने से सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं पाए गए थे.

इन होटलों को कम से कम 15 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार का कहना है कि वह अग्नि सेवा नियम, 2010 में बदलाव करके उसे और सख़्त बनाएगी.

वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. नगर निगम ने अग्निशमन सेवा विभाग पर बिना ठीक से पड़ताल किए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाया है.

वहीं, अग्निशमन सेवा विभाग होटल के अंदर हो रहे उल्लंघनों की जांच न करने के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)