You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने किया कश्मीर के अलगाववादी नेता गिलानी को फ़ोनः पांच बड़ी ख़बरें
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मीरवाइज उमर फारूक से फ़ोन पर बात करने के बाद अब एक और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से कश्मीर मसले पर बातचीत की है.
इस मुद्दे पर भारत सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. मंगलवार को कुरैशी ने फ़ोन पर जब मीरवाइज उमर फारूक से बात की तो भारत ने उस पर कड़ा ऐतराज़ जताया था.
तब भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया था.
भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से नाराज़गी जताते हुए कहा था कि यह भारत की अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन करने की कोशिश है और ऐसे प्रयासों को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
जम्मू-कश्मीर के सांबा में प्रधानमंत्री मोदी की रैली
रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है जिसे लेकर चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है.
प्रधानमंत्री यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे.
इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू में 35,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और कश्मीर घाटी में 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या उनका उद्घाटन करेंगे.
पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जनआकांक्षा रैली
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस जनआकांक्षा रैली का आयोजन कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही रैली में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
इनके अलावा इस रैली में तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और वाम दलों से यूपीए के सहयोगी दलों के नेताओं के भी राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस की यह रैली बेहद अहम मानी जा रही है.
वेनेजुएला में चुनाव कराना चाहते हैं मादुरो
विरोध का सामना कर रहे वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह विपक्ष को ग़लत ठहराने के लिए जल्द ही चुनाव कराने की घोषणा कर सकते हैं.
कराकस में वह अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे अगस्त के बाद वह पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं.
उनका दावा था कि ड्रोन के ज़रिए उनकी हत्या कराई जा सकती है. वहीं, उनसे भी बड़ी रैली विपक्ष के नेता और स्व-घोषित अतंरिम राष्ट्रपति ख्वान गाइडो ने की जहां उन्होंने वादा किया कि उनके सत्ता में आते ही वह मानवीय सहायता मंगवाएंगे हालांकि वह यह कहां से लाएंगे इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.
कई यूरोपीय नेताओं ने कहा है कि रविवार आधी रात तक अगर चुनावों की घोषणा नहीं हुई तो वह ख़्वान गाइदो को मान्यता दे देंगे. वहीं, विपक्ष के समर्थकों में जोश है.
वेनेज़ुएला के स्वघोषित अंतरिम राष्ट्रपति ख़्वान गाइदो ने कहा, "हम बदलाव के बहुत नज़दीक हैं, अमरीका, लीमा समूह, कोलंबिया, ब्राज़ील और इज़रायल जैसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मदद के लिए धन्यवाद जो हमारा समर्थन कर रहे हैं. मैं यहां अपने देश के लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए हूं. मैं लोकतंत्र में पैदा हुआ था और मैं लोकतंत्र में मरूंगा."
आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में नंबर-1 बनीं भारत की स्मृति मंधाना
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना आईसीसी की एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं.
मंधाना ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय सिरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की थी जिसकी बदौलत वो रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर-1 पर पहुंची.
मंधाना ने इस सिरीज़ में एक शतक और नाबाद 90 रन की पारी खेली थी. मंधाना के अब 751 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)