You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बंदरों से निपटने में बेबस क्यों है सरकार
- Author, गुरप्रीत सैनी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
"दिल्ली में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों हमारे एक सांसद महोदय समिति की बैठक में इसलिए लेट हो गए, क्योंकि जब वो घर से निकले तो बंदरों ने उनपर हमला कर दिया. वो बाल-बाल बचे, लेकिन उनके बेटे को बंदरों ने काट लिया. मैं आपके माध्यम से सरकार से निवेदन करना चाहूंगा कि वह नागरिकों को बंदरों से बचाएं."
राज्य सभा के सांसद राम कुमार कश्यप ने सभापति एम. वेंकैया नायडु से ये निवेदन 24 जुलाई 2018 को किया था.
उस वक्त वेंकैया नायडु ने भी कहा था कि ये समस्या उपराष्ट्रपति निवास में भी है.
ये समस्या न सिर्फ़ उपराष्ट्रपति निवास ही नहीं बल्कि पूरे लुटियन्स ज़ोन, दिल्ली शहर और देश के कई इलाकों में है. कड़ी सुरक्षा वाली इमारतों में भी ये बंदर 'घुसपैठ' करते रहते हैं.
कई कोशिशों के बाद भी न तो बंदरों का आंतक कम हो रहा है और न ही उन पर लगाम लग पा रही है.
ताजा कोशिश देश की संसद ने की है.
लोकसभा सचिवालय की तरफ से आने वाले शीतकालीन सत्र में बंदरों के आतंक से निपटने के लिए एक एडवाइज़री जारी की गई है.
ये निर्देश सांसदों, मंत्रियों और संसद आने वाले आम लोगों के लिए है.
इस एडाइज़री में बंदरों से बचने के कुछ तरीके सुझाए गए हैं, जैसे:
- बंदरों से आंख न मिलाएं.
- बंदरिया और उसके बच्चे के बीच से न निकलें.
- बंदरों को परेशान न करें. आप उन्हें अकेला छोड़ दें, वो आपको अकेला छोड़ देंगे.
- बंदरों को देखकर भागे न.
- मरे हुए या घायल बंदर के पास न जाएं.
- बंदरों को खाना न दें.
- अगर बंदर आपकी गाड़ी (खासकर दो पहिया) से टकरा जाए, तो गाड़ी न रोकें.
- बंदर अगर आपको देखकर 'खो-खो' की आवाज़ करे तो डरें नहीं. वहां से शांति से निकल जाएं.
- बंदर को कभी न मारें. बल्की डंडे को ज़मीन पर पटकें, जिससे वो आपके घर या बगीचे से बाहर चला जाएगा.
हालांकि सब मानते हैं कि इन सुझावों में नया कुछ नहीं है. ये बहुत ही बेसिक बात है. लेकिन सवाल ये है कि एडवाइजरी जारी करने की नौबत ही क्यों आई? सरकार इतनी बेबस क्यों है.
बंदरों के उत्पात रोकने के उपाए
ऐसा नहीं है कि बंदरों को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर कोशिशें नहीं हुईं.
जुलाई 2014 में राज्य सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडु ने बंदरों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया था कि एनडीएमसी ने चालीस प्रशिक्षित लोगों को बंदर भगाने का काम सौंपा है.
मानव लंगूर कहलाने वाले ये लोग मुंह से लंगूर की आवाज़ निकालकर बंदर भगाते हैं.
नायडु ने बताया था कि एनडीएमसी बंदरों को भगाने के लिए रबर की गोलियों का भी इस्तेमाल कर रही है.
इससे पहले 2010 में बंदरों से निपटने के लिए असली लंगूरों को रखा गया था. कहते हैं कि इन लंगूरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई थी.
लेकिन इन लंगूरों को लाने वाले इन्हें रस्सी से बांधकर लाते थे.
पशु अधिकार कार्यकर्ता और तब विपक्षी पार्टी बीजेपी की नेता मेनका गांधी ने इसपर आपत्ति की थी. इसके बाद पर्यावरण और वन मंत्रालय ने दिल्ली और केंद्र के मंत्रियों को आगाह किया कि लंगूरों को रस्सी में बांधकर उनसे काम करवाना गैरकानूनी है.
दरअसल वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत लंगूर एक संरक्षित प्रजाति है, जिसे खरीदा, बेचा या काम नहीं करवाया जा सकता.
मेनका गांधी के विरोध के बाद शहरी विकास मंत्रालय ने लंगूर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी.
दिल्ली ही नहीं, देश के दूसरे इलाकों में भी आतंक
दिल्ली के अलावा देश के कई दूसरे इलाके भी बंदरों के आंतक की चपेट में हैं.
आगरा में भी बंदरों ने लोगों को परेशान कर रखा है. छोटी-मोटी खाने की चीज़े छीनने वाले बंदरों ने मंगलवार को एक मां की गोद से 12 दिन के बच्चे को छीन लिया. खबरों के मुताबिक बंदर बच्चे को गर्दन से पकड़कर भागा. जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई.
ताजमहल में आए पर्यटकों को काटने की खबरें भी अक्सर आती हैं.
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में तो बंदर इतनी बड़ी समस्या है कि हर चुनाव में ये बड़ा मुद्दा होता है. नेता इस मुद्दे के दम पर वोट मांगते नज़र आते हैं. वो बंदरों की समस्या से निपटने के चुनावी वादे करते हैं.
वहां बंदरों से सबसे ज़्यादा परेशान किसान है. बंदर खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर देते हैं. जिससे परेशान होकर कई किसानों ने खेती छोड़ने का फ़ैसला कर लिया.
साल 2014 में आई कृषि विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बंदरों की वजह से फसलों को सालाना 184 करोड़ रुपये का नुक़सान हो रहा है.
बंदरों को मारने पर रखा इनाम
हिमाचल सरकार ने 2010 में बंदरों को देखते ही मारने का आदेश दिया था. लेकिन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बाद में इस आदेश पर रोक लगा दी थी.
हाल में हिमाचल में बंदरों को मारना फिर कानूनन मान्य कर दिया गया है. इन्हें मारने पर इनाम भी रखा गया. हालांकि लोग धार्मिक कारणों समेत कई वजहों से अब भी इन्हें मारना नहीं चाहते.
बंदरों के सामने क्यों है बेबस सरकार ?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए बीबीसी ने पशु अधिकार कार्यकर्ता और वकील नरेश कादयान से बातचीत की.
उन्होंने इस समस्या का ज़िम्मेदार इंसान को ही बताया. नरेश कहते हैं "इंसान ने जानवरों के घर में घुसपैठ कर दी है, जंगलों को तबाह कर दिया है. जो जंगल हैं वहां फलदार पेड़ नहीं बचे हैं, यही वजह है कि बंदर इंसानी बस्ती की ओर आ गए हैं. "
"अब अगर बंदरों को इंसानी बस्ती से निकालना है तो, उनके लिए नेचुरल हैबिटेट विकसित करना होगा. उनके लिए फल वाले पेड़ लगाने होंगे, पानी की व्यवस्था करनी होगी. ये सब करने में बहुत वक्त लगेगा. दिल्ली की असोला भट्टी को ऐसी ही जगह बनाने के कोशिश की भी गई थी. लेकिन वो प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया."
असोला भट्टी में बनाए गए हैबिटेट को इंसानी बस्ती से अलग करने के लिए 45 फीट लंबी दीवार बनाई गई थी. दिल्ली के करीब 1700 बंदरों को पकड़कर यहां छोड़ा भी गया था. लेकिन पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने की वजह से वो दीवार लांघकर दोबारा इंसानी बस्ती की ओर चले गए.
तो क्या कोई और तरीका है जिससे कम वक्त में बंदरों को शहरों-गावों से दूर किया जा सके?
इसपर नरेश कादयान कहते हैं एक ही तरीका है.
सबसे पहले तो बंदरों को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 से बाहर निकालना होगा. दरअसल बंदर इस एक्ट के तहत एक संरक्षित प्राणी है.
उनका कहना है कि जो बंदर इंसानी बस्ती में पले-बढ़े होते हैं, वो दिखने में तो जंगली जानवर लगते हैं लेकिन उनमें वाइल्ड कैरेक्टर नहीं होते. इसलिए उन्हें संरक्षण की श्रेणी से बाहर कर देना चाहिए.
दरअसल ये एक्ट कहता है कि इसके तहत आने वाले जानवर को इलाके के मुख्य वन्य प्राणी संरक्षक की इजाज़त से ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.
नरेश कहते हैं कि अगर दिल्ली से बंदरों को भोपाल ले जाना होगा तो पहले दिल्ली के मुख्य वन्य प्राणी संरक्षक से इजाज़त लेनी होगी और फिर भोपाल के संरक्षक से. भोपाल का संरक्षक बंदरों को अपने यहां छोड़ने की इजाज़त देगा ही नहीं.
तो ऐसे में समस्या हल तभी होगी जब एक्ट से बंदर को बाहर कर दिया जाएगा.
"संसद की एजवाइज़री, असली लंगूर, मानव लंगूर जैसे तरीके किसी काम के नहीं हैं. बंदरों की समस्या से निपटने के लिए वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल करना होगा."
बंदर अक्सर समूह में होते हैं. समूह का एक किंग होता है. वो किंग हमेशा पूछ उठाकर चलता है. बाकी चार-पांच बंदरियां और बच्चे होते हैं. आप किंग बंदर की पहचान करें. उसे वहां से हटाएंगे तो पूरा समूह खुद-ब-खुद हट जाएगा.
बंदरों का धार्मिक कनेक्शन
हिंदू धर्म में बंदरों को भगवान हनुमान का रूप माना जाता है. अक्सर लोग मंदिरों के इर्द-गिर्द झुंड में जमा बंदरों को केले और मुंगफली खिलाते दिखते हैं. कई बार यही लोग बंदरों पर कार्रवाई का भी विरोध करते हैं.
नरेश कहते हैं कि बंदर अब लोगों से छीन-छीन कर खाने लगे हैं.
जो जानवर प्राकृतिक तौर पर फल और पत्ते खाता है, वो आज पका खाना, थैली बंद सामान जैसी चीज़ें खा रहा है.
"इंसान और जानवर के इस टकराव को रोकने के लिए इंसानी को ही कोशिशें करनी होगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)