You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू- अमृतसर रेल हादसा: पटाखों के शोर में लोग नहीं सुन पाए ट्रेन के आने की आवाज़
द हिंदू ने ज़्यादातर अख़बारों की ही तरह अमृतसर में हुए रेल हादसे की ख़बर को आज की सबसे बड़ी ख़बर के रूप में प्रकाशित किया है.
अख़बार लिखता है कि रावण दहन देखने आए लोग जोड़ा फाटक के पास हुए हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 61 लोग मारे गए हैं जबकि 72 लोग घायल हो गए हैं.
अख़बार ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि जालंधर से अमृतसर को आ रही डीएमयू जब फाटक से गुज़री, हादसा तभी हुआ. रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर क़रीब 500 लोग रावण दहन देख रहे थे. जैसे ही रावण को आग लगाई गई, पटाखे फूटने लगे और इसी बीच ट्रेन आ गई. लेकिन पटाखों की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि लोगों को ट्रेन की आवाज़ सुनाई नहीं दी.
दिल्ली के पांच सितारा होटल में पिस्तौल दिखाकर एक जोड़े को धमकाने के आरोपी पूर्व बसपा सांसद के बेटे आशीष पांडेय को अदालत ने शुक्रवार को ज़मानत देने से इनकार कर दिया.
दैनिक हिंदुस्तान लिखता है कि ज़मानत की याचिका के साथ-साथ अदालत ने दिल्ली पुलिस की रिमांड बढ़ाने की मांग को भी ठुकरा दिया है. आशीष को सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अख़बार ने अजीत जोगी के चुनाव नहीं लड़ने की ख़बर को भी प्रमुखता से छापा है.
अख़बार लिखता है कि छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), बसपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महागठबंधन की ओर से फ़ैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
दैनिक जागरण ने #MeToo अभियान से जुड़ी एक बड़ी ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार लिखता है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सेलेब्रिटी मैनेजमेंट फर्म के सह संस्थापक अनिर्बन बाला ने आत्महत्या की कोशिश की.
#MeToo अभियान के तहत चार महिलाओं ने उन पर आरोप लगाए हैं. अख़बार लिखता है कि गुरुवार को अनिर्बन को पुराने वाशी क्रीक ब्रिज़ पर देर रात देखा गया था. इससे पहले कि वो कुछ करते, पुलिस वहां पहुंच गई.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद शुक्रवार को भी महिलाएं सबरीमला मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाईं. रेहाना फातिमा और एस कविता इतिहास रचने से चूक गईं.
वे पवित्र सीढ़ियों से महज़ पांच मीटर की दूरी पर थीं लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. इस ख़बर को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने प्रकाशित किया है.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)