You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तनुश्री-नाना मामले के बाद पहली बार यौन उत्पीड़न पर बोले अमिताभ
फ़िल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के ख़िलाफ़ एक नई एफ़आईआर दर्ज कराई है. उन्होंने ओशीवारा पुलिस स्टेशन में 10 अक्टूबर यानी बीते बुधवार को एफ़आईआर दर्ज कराई है.
तनुश्री के वकील ने इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले में एक नई एफ़आईआर दर्ज कराई गई है और तनुश्री का बयान भी दर्ज किया गया है.
बीबीसी से बात करते हुए तनुश्री के वकील ने बताया "तनुश्री का रिकॉर्डेड स्टेटमेंट लिया गया है और पुरानी स्टेटमेंट को ही नए तरीक़े से ब्रीफ़ किया गया है. इस मामले में एक नई एफ़आईआर दर्ज कराई गई है."
एक ओर जहां तनुश्री लगातार इस मामले पर अपना पक्ष रखती आ रही हैं वहीं नाना पाटेकर की ओर से अभी तक इस मामले पर खुलकर कोई बात नहीं रखी गई है.
सबसे पहले जब मामले ने तूल पकड़ा तो नाना पाटेकर के वकीलों की ओर से बयान आया कि वो तनुश्री के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन लेंगे. इसके बाद नाना पाटेकर मीडिया के सामने तो आए लेकिन उन्होंने ना तो तनुश्री के आरोपों का खंडन किया और ना ही अपनी सफ़ाई में कुछ कहा.
पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि उनके वकीलों ने उन्हें कुछ भी बोलने से मना किया है. हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि जो बात उन्होंने दस साल पहले कही थी, वो आज भी उस पर कायम है.
तनुश्री-नाना पाटेकर मामला दस साल पुराना है. फ़िल्म 'आशिक बनाया आपने' से मशहूर हुईं तनुश्री दत्ता के मुताबिक़, 'हॉर्न ओके प्लीज़' फ़िल्म के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की थी.
तनुश्री दत्ता अब अमरीका में रहती हैं और इन दिनों भारत आई हुई हैं. वो लंबे वक़्त से फ़िल्मों की दुनिया से दूर हैं.
एक ओर जहां पूरे देश में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न को लेकर #MeToo अभियान तेज़ी से बढ़ रहा है वहीं तनुश्री मामले पर बॉलीवुड अब भी बंटा हुआ है.
हालांकि #MeToo के तहत अब तक कई नामी-गिरामी नाम सामने आए हैं लेकिन तनुश्री-नाना पाटेकर मामले पर अब भी बॉलीवुड में लोग बोलने से कतरा रहे हैं.
इससे पहले जब अभिनेता अमिताभ बच्चन से जब इस मामले पर राय मांगी गई थी तो उन्होंने यह कहकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था कि वो ना तो तनुश्री हैं और ना ही नाना. लेकिन बीते दिन उन्होंने अपने ब्लॉग पर कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न को लेकर अपना पक्ष रखा.
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि "किसी भी महिला के साथ, किसी भी जगह दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए, ख़ासतौर पर उस जगह जहां वो काम करती हो. अगर किसी महिला के साथ कार्यस्थल पर ऐसा कुछ होता है तो इस मामले को तुरंत आला-अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाना चाहिए, उस पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए चाहे वो उस शख़्स के ख़िलाफ़ शिकायत हो या फिर क़ानूनी कार्रवाई."
उन्होंने लिखा, "शिक्षा के बेहद शुरुआती स्तर पर इन बातों को समझाया जाना चाहिए. हमारे समाज में सबसे पहले बच्चे, महिलाएं और कमज़ोर वर्ग ही निशाना बनाए जाते हैं. उन्हें अलग से और अधिक सुरक्षा दिए जाने की ज़रूरत है. अगर हम महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान नहीं दे पा रहे हैं तो ये एक ऐसी कमी होगी जिसे किसी भी सूरत में पूरा नहीं किया जा सकेगा.
अमिताभ बच्चन के साथ ही आमिर ख़ान ने भी अब महिलाओं के शोषण और उत्पीड़न पर अपनी बात रखी है.
हालांकि तनुश्री मामले पर जब उनसे पहले सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है और ऐसे में उनका कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव ने एक साझा बयान जारी कर कहा, "हम किसी भी प्रकार के सेक्शुअल हरैसमेंट और ग़लत व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन इसके साथ ही इन मामलों में ग़लत आरोपों का भी खंडन करते हैं."
"हमें अभी कुछ दिन पहले ही मालूम चला कि एक शख़्स जिसके साथ हम काम शुरू करने वाले थे उसका नाम इस तरह के एक मामले में आया है. हमें पता चला कि उनका ये मामला जांच के अधीन है. लेकिन हम कोई जांच एजेंसी तो हैं नहीं और ना ही हमें फ़ैसला सुनाने का अधिकार है, ये पुलिस और क़ानून का काम है. लेकिन बिना किसी निर्णय पर पहुंचे हमने इस फ़िल्म से पीछे हटने का फ़ैसला किया है."
"हमें लगता है कि फ़िल्म इंडस्ट्री के पास ये एक मौक़ा है कि हम बदलाव के लिए आगे आएं. महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले अत्याचार रुकने चाहिए. हमें लगता है कि ऐसा करके हम इंडस्ट्री को काम करने की एक ज़्यादा बेहतर और सुरक्षित जगह बना सकते हैं."
उत्पीड़न और शोषण के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हुए कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत अपनी आपबीती दुनिया के सामने रखी है.
अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं और हर रोज़ कुछ आ रहे हैं. फ़िल्म निर्देशक महेश भट्ट ने भी इस मूवमेंट का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)