तस्वीरों में: भारत में कहां बना है ऐसा मनमोहक एयरपोर्ट

सिक्किम एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, Rajiv srivastava

सोमवार को उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम में भारत के 100वें हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जिसे दुनिया के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डों में से एक कहा जा सकता है.

हिमालय में स्थित सिक्किम राज्य में दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत कंचनजंगा है. ये राज्य आठ पर्वतों के माध्यम से तिब्बत, भूटान और नेपाल से जुड़ा हुआ है.

राज्य का ये पहला एयरपोर्ट पकयोंग में बनाया गया है जो राज्य की राजधानी गंगटोक से 30 किलोमीटर दूर है. इस एयरपोर्ट को पहाड़ के किनारे बनाया गया है जिसे 'इंजीनियरिंग चमत्कार' ही कहा जा सकता है.

सिक्किम एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, RAJIV SRIVASTAVA

चीन की सीमा से 60 किलोमीटर दूर ये एयरपोर्ट 201 एकड़ में फैला है और पकयोंग गांव के ऊपर एक पहाड़ पर बनाया गया है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 4,500 फुट है.

सिक्किम एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, RAJIV SRIVASTAVA

हवाई अड्डे का 1.75 किलोमीटर लंबा रनवे को दोनों सिरों पर गहरी घाटियां हैं. इसमें दो पार्किंग बे और एक टर्मिनल बिल्डिंग है, जहां एक समय में लगभग 100 यात्री मौजूद हो सकते हैं.

रनवे का निर्माण करने वाली एक भारतीय कंपनी पुंज लॉयड के प्रवक्ता के मुताबिक मुश्किल जगह और मौसम की स्थिति की वजह से ये नौ साल का प्रोजेक्ट बेहद चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रहा.

सिक्किम एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, RAJIV SRIVASTAVA

इंजीनियरों का कहना है कि मुख्य चुनौती ऐसी साइट पर निर्माण और संकीर्ण पहाड़ी सड़कों से उपकरणों को लेकर जाना था. सिक्किम में अप्रैल से सितंबर तक बारिश होती है जो कि काम में एक बड़ी बाधा थी.

इस इलाके में भूकंप भी काफ़ी आते हैं जो इंजिनियरों के लिए एक और चुनौती थी.

सिक्किम एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, RAJIV SRIVASTAVA

रनवे समेत पूरा हवाई अड्डा ऐसी ज़मीन पर है जिसे गहरी घाटियों में 263 फीट लंबी दीवार खड़ी कर बनाया गया है. पुंज लॉयड कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की सबसे ऊंची मज़बूती के लिए बनाई गई दीवारों में से एक है.

सिक्किम एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, Rajiv srivastava

पकयोंग में उड़ाने 4 अक्तूबर से शुरू होंगी.

इस हवाई अड्डे से सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जो कई पर्वतों, ग्लेशियर और ऊंचाई पर स्थित झीलों का घर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)