You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: विश्व हिंदू परिषद के 'लव जिहाद' से बचने के टिप्स
पश्चिम बंगाल में विश्व हिंदू परिषद कथित लव जिहाद के ख़िलाफ़ घर-घर जाकर अभियान चला रहा है.
अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ वीएचपी ने इस अभियान के तहत एक लिस्ट बनाई है.
वीएचपी ने पैंफ़लेट और बुकलेट छपवाकर बताया है कि लव जिहाद की 'पहचान' कैसे करें.
लिस्ट में बाक़ायदा ये भी बताया गया है महिलाएं लव जिहाद से बचने के लिए क्या करें.
इसमें दिए गए टिप्स कुछ इस तरह हैं-
- मंगलसूत्र पहनिए और सिंदूर लगाइए
- हिंदू त्योहार मनाइए
- घर में धार्मिक माहौल बनाकर रखिए
- अगर दूसरे धर्म में शादी करके 'फंस' गई हैं तो अपने पति का धर्मांतरण कराने की कोशिश कीजिए
- पुलिस या विश्व हिंदू परिषद से संपर्क करें
पश्चिम बंगाल में इस अभियान में दुर्गा वाहिनी के 35,000 और बजरंग दल के 40,000 सदस्य हिस्सा लेंगे. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता सौरिष मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने पहले ही ऐसे परिवारों की लिस्ट बना ली है जिनकी बेटियां लव जिहाद के 'ख़तरे' में हैं.
उन्होंने कहा, "हम ऐसे परिवारों के पास जाएंगे, उन्हें ख़तरे से आगाह कराएंगे और इससे बचने की सलाह देंगे."
'अपने फ़ायदे के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल करे सेना'
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी ख़़बर के मुताबिक़ भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि सेना को अपने फ़ायदे के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए.
रावत ने कहा कि ऐसे वक़्त में जब सोशल मीडिया इतने व्यापक रूप से हर जगह मौजूद है, सैनिकों को स्मार्टफ़ोन से दूर रहने के लिए नहीं कहा जा सकता.
सेना प्रमुख ने ये बातें मंगलवार को सेना के कई बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में 'सोशल मीडिया ऐंड द आर्म्ड फ़ोर्सेस' विषय पर अपने संबोधन में कहीं.
जनरल रावत ने कहा कि सेना सोशल मीडिया का इस्तेमाल घुसपैठ, आतंकवाद और प्रॉक्सी वॉर (छद्म युद्ध) से निबटने में कर सकती है.
उन्होंने कहा कि स्मार्टफ़ोन अब हमारे आस-पास रहने ही वाले हैं इसलिए हमें इन्हें अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करना सीखना होगा.
आम्रपाली ग्रुप जैसा फ़्रॉड कोई और नहीं: सुप्रीम कोर्ट
दैनिक जागरण में ख़बर है कि सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को कड़ी फटकार लगाई है.
कोर्ट ने कहा कि रियल एस्टेट के कारोबार में आम्रपाली समूह जैसा फ़्रॉड कोई और नहीं है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ग्रुप के कई अधूरे प्रोजेक्ट्स पड़े हैं और निवेशक पैसे देने के बाद इधर-उधर भटक रहे हैं.
अदालत ने है कहा कि आम्रपाली में बड़ा घोटाला है और वो निवेशकों का एक-एक पैसा वसूल करके दोषियों को सज़ा दिलवाएगी.
केरल के बाद नगालैंड में बाढ़ की मार
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड बुरी तरह बाढ़ की चपेट में है. राज्य के तक़रीबन 600 गांव बाढ़ का नुक़सान झेल रहे हैं.
यहां बाढ़ की वजह से 12 से ज़्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. 3,000 से ज़्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है और करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो चुकी है.
बाढ़ के कारण राज्य का एक बड़ा हिस्सा बाकी हिस्सों से कट गया है.
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों की एक टीम बाढ़ से हुए नुक़सान का जायजा लेने नगालैंड पहुंची है.
जेएनयू के नजीब को अब नहीं ढूंढेगी सीबीआई
दैनिक भास्कर में छपी ख़बर के मुताबिक सीबीआई ने जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का केस बंद करने का फ़ैसला किया है.
सीबीआई ने ये जानकारी दिल्ली हाई कोर्ट को दी और कहा कि उसे नहीं लगता कि नजीब के साथ कोई अपराध हुआ है.
वहीं, नजीब की मां का कहना है कि सीबीआई बड़े लोगों के दबाव में झुक गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)