You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
... वो 14 मिनट जब सुषमा का 'विमान हुआ लापता'
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई हैं.
सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरील रामाफोसा से मुलाक़ात की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर जानकारी दी, " दोनों नेताओं के बीच दोपक्षीय और परस्पर हितों के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई. "
दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर सुषमा स्वराज की आगवानी वहां के उप विदेश मंत्री ने की.
इसके पहले शनिवार को सुषमा स्वराज की दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान मॉरीशस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की ओर से जारी किए गए एक अलर्ट की वजह से करीब 14 मिनट तक अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
सुषमा स्वराज भारतीय वायुसेना के जिस विमान में सवार थीं, करीब 14 मिनट तक उसका संपर्क मॉरीशस के एटीसी से नहीं हो सका और उन्होंने अलर्ट जारी कर दिया.
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) जेबी सिंह ने बीबीसी संवाददाता नवीन नेगी को बताया, "मॉरीशस ने एकतरफा अलर्ट जारी कर दिया था."
उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर अगर किसी विमान से आधे घंटे तक संपर्क नहीं हो पाता है तो इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है.
'वीआईपी की मौजूदगी की वजह से जारी हुआ अलर्ट'
जेबी सिंह ने बताया, "ये वायुसेना का विमान था और हमारे एयरस्पेस में नहीं था. माले (मॉलदीव की राजधानी) ने मॉरीशस को संदेश दिया था कि वो इस विमान से संपर्क करें. मॉरीशस का एटीसी 14 मिनट तक विमान से रेडियो संपर्क स्थापित नहीं कर सका था."
अथॉरिटी की ओर से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "शायद मॉरीशस ने ये अलर्ट इस लिए जारी किया क्योंकि विमान में एक वीआईपी (अति विशिष्ठ व्यक्ति) सवार थीं ".
अथॉरिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि एम्बार 135 विमान को ईधन लेने के लिए त्रिरुवनंतपुरम और मॉरीशस में रुकना था.
" इस विमान ने शनिवार दोपहर 2 बजकर आठ मिनट पर तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी. भारतीय वायुक्षेत्र के बाद विमान का भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजकर 44 मिनट पर माले एटीसी से संपर्क हुआ. इसके तुरंत बाद इसे मॉरीशस एटीसी को सुपुर्द किया गया. मॉरीशस एटीसी भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.58 पर विमान से संपर्क स्थापित कर सका".
इसके बाद मॉरीशस से लेकर भारत तक के विमानन अधिकारियों ने राहत महसूस की.
सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स के अलावा आईबीएसए (भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका) की बैठकों में हिस्सा लेंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)