प्रेस रिव्यू: उद्योगपति मुकेश अंबानी के होने वाले दामाद को कितना जानते हैं आप

रिव्यू

इमेज स्रोत, PTI

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर इस साल दोहरी खुशियां आने वाली हैं. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरमाल के साथ ईशा की शादी की ख़बर को टेलीग्राफ़ ने प्रमुखता से छापा है.

अभी पिछले महीने ही ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी की सगाई श्लोका मेहता से हुई है.

32 साल के आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में प्रपोज़ किया था. हालांकि आनंद और ईशा एक-दूसरे को लंबे वक़्त से जानते हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि दिसंबर महीने तक दोनों की शादी हो जाएगी. दिसंबर के ही आस-पास आकाश की भी शादी होने की उम्मीद है.

अर्णब गोस्वामी

इमेज स्रोत, Getty Images

अर्णब गोस्वामी पर एफ़आईआर

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक़ रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी पर एक शख़्स को आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत एफ़आईआर दर्ज़ की गई है.

अर्णब समेत दो अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. अलीबाग पुलिस स्टेशन में 53 साल के इंटीरियर डिज़ाइनर की आत्महत्या के मामले में अर्णब समेत फिरोज़ शेख़ और नीतेश शारदा पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन बगल में ही मां का शव भी मिला है.

अन्वय नायक नाम का ये शख़्स कॉनकोर डिज़ाइन्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. अख़बार का कहना है कि अर्णब समेत अन्य दो लोगों ने अन्वय का क़रीब 5 करोड़ 40 लाख रुपये का बकाया नहीं चुकाया था.

मृतक की पत्नी अक्षता ने बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी. एफ़आईआर के मुताबिक़, अरनब पर 83 लाख रुपये का उधार है.

पुलिस अधिकारी अनिल परास्कर ने बताया कि सुसाइड नोट में नायक ने अर्णब का नाम भी लिखा है. हालांकि रिपब्लिक टीवी की ओर से इन सारे आरोपों को ग़लत बताया गया है.

कश्मीर में तैनात जवान

इमेज स्रोत, Getty Images

इंडियन एक्सप्रेस ने शोपियां मुठभेड़ की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है.

शोपियां में मारे गए पांच संदिग्ध चरमपंथियों में हिज़बुल मुज़ाहिदीन के एक टॉप कमांडर सद्दाम पडर के साथ एक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ रफ़ीक अहमद बट भी शामिल हैं.

ज़िला गांदेरबल के निवासी बट कश्मीर यूनिवर्सिटी में सोशियोलॉजी पढ़ाते थे. वे तीन दिन पहले गायब हो गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)