You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मुंबई में रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 22 की मौत
मुंबई में एक रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले पुल पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
अधिकारियों के अनुसार मरने वालों में 18 पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं.
बीबीसी मराठी सेवा के संवाददाता मयूरेश ने बताया कि एल्फ़िंस्टन और परेल के लोकल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले पुल पर भगदड़ मच गई थी.
किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण बांगड़ ने 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. घटना में 30 लोग घायल हुए हैं.
पश्चिमी रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, एल्फ़िंस्टन रोड के पास फ़ुटओवर ब्रिज पर सुबह 10.30 बजे भगदड़ मच गई थी.
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि ब्रिज पर भीड़ इसलिए भी ज़्यादा हो गई थी क्योंकि भारी बारिश से बचने के लिए यात्री ऊपर चढ़ गए थे.
सक्सेना ने कहा कि इस घटना की जांच कराई जाएगी.
भारी बारिश के बीच स्टेशन के प्लेटफॉर्म और उससे जुड़े ब्रिज पर भीड़ बढ़ गई थी.
हालांकि भगदड़ के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर, घटना पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि 'रेल मंत्री पीयूष गोयल घटना पर जानकारी ले रहे हैं और मदद सुनिश्चत कर रहे हैं.'
पूर्व रेल मंत्री और वर्तमान वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने इस घटना पर दुख जताया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने इस घटना की जांच करवाने की बात कही है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों का उपचार करवाया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)