You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः ऑक्सीजन की कमी से छत्तीसगढ़ में 4 बच्चों की मौत
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार, गोरखपुर के बाद छत्तीसगढ़ में भी ऑक्सीजन आपूर्ति रुक जाने से चार बच्चों की मौत हो गई है. रायपुर के अम्बेडकर हॉस्पिटल में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तारी के समय उसे नशे में धुत पाया गया.
इसी ख़बर में कहा गया है कि चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों ने मेडिकल ऑक्सीजन पर जीएसटी के तहत तीन गुना टैक्स बढ़ाये जाने पर चिंता जताई है. पहले इस पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता था, अब जीएसटी के तहत इस पर 18 प्रतिशत टैक्स लागू है.
इंडियन एक्स्प्रेस की ही एक ख़बर के अनुसार, कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठीक पहले खतौली स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रोकने की इजाज़त मांगी थी. स्टेशन मास्टर और दिल्ली में मौजूद उत्तरी रेलवे के सेक्शन कंट्रोलर की बातचीत के ऑडियो क्लिप के हवाले से अख़बार ने कहा है कि ट्रेन को रोकने की इजाज़त मांगने पर सेक्शन कंट्रोलर ने कहा था, "ब्लॉक का टाइम नहीं है, गाड़ियां बहुत हैं."
अंग्रेज़ी दैनिक द हिंदू की एक ख़बर के अनुसार, राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले में सब डिविज़नल ऑफ़िसर ने एक आदेश जारी कर उन लोगों के घरों के बिजली कनेक्शन काट देने को कहा है जो 15 दिनों में टॉयलेट नहीं बना पाते हैं.
जहाज़रपुर के एसडीओ करतार सिंह को जानकारी मिली कि गांगीथाला गांव में केवल 19 प्रतिशत लोगों के पास ही टॉयलेट की सुविधा है, इसके बाद ये आदेश जारी किया गया.
रविवार को जहाज़पुर तहसील में खुले में शौच करते छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. इन पर शांति भंग करने की धारा 151 लगाई गई थी और शाम तक इन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया.
हिंदी दैनिक जनसत्ता की एक ख़बर के मुताबिक़, बिहार के भागलपुर में सृजन घोटाले में एक आरोपी की मौत हो गई है. गिरफ़्तार किए गए एक अधिकारी महेश मंडल की जेल में रविवार आधी रात मौत हो गई. सृजन घोटाले में अबतक 18 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
द स्टेट्समैन की एक ख़बर के अनुसार, देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में रूटीन दौड़ के दौरान दो कैडेट की मौत हो गई, जबकि पांच बीमार पड़ गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
सहारनपुर में 10 किलोमीटर की दौड़ में कई कैडेट के गंबीर बीमार पड़ने आईएमए स्टाफ़ ने उन्हें सैनिक अस्पताल पहुंचाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)