You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'बलात्कार' के बाद बेटी की लाश लेकर मेट्रो में सफ़र
19 साल की एक महिला के साथ 29 मई की देर रात 'बलात्कार' हुआ और 30 मई की सुबह अपनी आठ महीने की बच्ची की लाश के साथ उन्होंने दिल्ली मेट्रो में सफ़र किया. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह ख़बर दी है.
महिला का कहना है कि इस घटना की एक रात पहले वह बच्ची के साथ एक ऑटो में बैठी थीं. उनका कहना है कि इस ऑटो के ड्राइवर और उसमें बैठे दो लोगों ने उनसे कथित तौर पर बलात्कार किया. वे महिला की बच्ची को गुड़गांव के मानेसर में सड़क पर फेंककर फ़रार हो गए.
रात दो बजे से महिला अपनी बच्ची को गोद में लिए सुबह होने का इंतज़ार करती रही. सुबह हुई तो वह ऑटो लेकर पुराने गुड़गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां पहुंचीं. वहां एक डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है.
महिला को इस पर यक़ीन नहीं हुआ और वह अपने ससुर के साथ अपने मायके तुग़लकाबाद पहुंची. यहां से मेट्रो लेकर वह एक और डॉक्टर के पास गई, जिसने बच्ची की मौत की पुष्टि की.
इंडियन एक्सप्रेस ने ख़बर दी है कि पूर्वोत्तर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों ने कहा है कि पशु ख़रीद पर केंद्र सरकार के ताज़ा नियमों से क्षेत्र में बीजेपी को नुक़सान हो सकता है और 'राष्ट्रीय पार्टी' के तौर पर उसकी छवि भी धूमिल हो सकती है.
असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के बीजेपी अध्यक्षों ने अखबार से बातचीत में इन नियमों को अपने प्रदेशों में लागू करने पर अनिच्छा जताई है. ये बयान इसलिए भी अहम हैं क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगले हफ़्ते पूर्वोत्तर दौरे पर जाने की ख़बरें हैं.
अमर उजाला ने ख़बर दी है कि लंदन में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बीच आयोजित कोहली फाउंडेशन के एक चैरिटी कार्यक्रम में अचानक विजय माल्या अनचाहे मेहमान की तरह पहुंच गए, जिससे वहां मौजूद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए असहज करने वाली स्थिति पैदा हो गई.
विवाद से बचने के लिए कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी जल्दी ही वहां से चले गए. माल्या पर भारतीय बैंकों का 9 हज़ार करोड़ रुपये का क़र्ज बकाया है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने ख़बर दी है कि गुजरात में 12वीं के टॉपर्स में से एक हैं वर्षिल शाह अब जैन संत बनने जा रहे हैं. 17 साल के वर्षिल अहमदाबाद के रहने वाले हैं औऱ 8 जून को वह अपने चाचा से गांधीनगर में दीक्षा लेंगे.
27 मई को ही गुजरात बोर्ड के नतीजे आए थे और वर्षिल का परसेंटाइल 99.9 था. आयकर विभाग के कर्मचारी उनके पिता जिगरभाई और मां अमीबेन शाह अपने बच्चे के फैसले से खुश हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)