यूपी में सिर्फ़ 7, राहुल बोले 'थोड़ी सी गिरावट'

इमेज स्रोत, Reuters
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनावों में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी के प्रदर्शन में 'थोड़ी सी गिरावट' रही है.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उनकी बुरी पराजय हुई और कांग्रेस को सिर्फ़ 7 सीटें ही हासिल हुई. यहाँ तक कि गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी में भी पार्टी के उम्मीदवार हार गए.
चुनावी नतीजों के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए राहुल गांधी ने कहा, "हम विपक्ष में हैं. चुनाव में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. उत्तर प्रदेश में थोड़ी सी गिरावट आई. हम इसे स्वीकार करते हैं."
राहुल गांधी ने कहा कि पाँच में से तीन राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस का प्रदर्शन खराब नहीं रहा. पंजाब में हम सरकार बना रहे हैं और गोवा और मणिपुर में हम सबसे बड़ी पार्टी हैं."

भाजपा पर धनबल का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "हमारी भाजपा के साथ विचारधारा की लड़ाई है और हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे, लेकिन भाजपा ने गोवा और मणिपुर में जो कुछ किया, वो उनकी विचारधारा बतलाता है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








