हमें सैफुल्लाह के पिता पर नाज़ है: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध सैफुल्लाह पर लोकसभा में बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने पूरे वाकये की जानकारी सदन को दी.

इस दौरान उन्होंने सैफुल्लाह के पिता के बयान की सराहना करते हुए जिक्र किया. राजनाथ ने सदन के सदस्यों को सैफुल्लाह के पिता के बयान की जानकारी दी.

उन्होंने सैफुल्लाह के पिता के बयान में कहा, ''उसके पिता मोहम्मद सरताज ने कहा कि उनका बेटा जब देश का ही नहीं हुआ तो उनका क्या होगा. सैफुल्लाह के पिता ने कहा कि उसने उनके लिए कुछ नहीं किया था. वह अपने बेटे का मुंह तक नहीं देखना चाहते.''

सैफुल्लाह के पिता का बयान पढ़ते हुए राजनाथ ने सदन में कहा कि हमें मोहम्मद सरताज पर नाज है और सदन को भी इसकी सराहना करनी चाहिए. इस पर लोकसभा में सदस्यों ने ताली बजाकर हामी भरी. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोहम्मद सरताज ने औलाद को खोया है और ऐसे में सरकरार उनके साथ खड़ी है.

कानपुर के जाजमऊ इलाक़े के मनोहर नगर में रहने वाले सैफ़ुल्ला के पिता सरताज अहमद ने कहा था, "पुलिस वाले हमारे पास आए थे और कहा कि हम शव दफ़नाने के लिए ले लें लेकिन हमने इनकार कर दिया."

सरताज कहते हैं, "अगर वो देश के ख़िलाफ़ है तो हमारा उससे कोई संबंध नहीं है." कानपुर के घनी आबादी वाले जाजमऊ इलाक़े में रहने वाले सरताज अहमद के तीन बेटे और एक बेटी हैं. वो ख़ुद उन्नाव में चमड़े का काम करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)