You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: पाकिस्तान से भी दिखाई देगा तिरंगा
अख़बार 'पायोनियर' में छपी एक ख़बर के अनुसार पंजाब के अटारी में भारत-पाक सीमा के नज़दीक रविवार को तिरंगा फहराया जाएगा जो पाकिस्तान के लाहौर से भी दिखाई देगा.
110 मीटर ऊंचे खंभे पर लगने वाला ये तिरंगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा होगा.
अख़बार के अनुसार क़रीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत ख़ास किस्म का तिरंगा झंडा बनाया गया है जो 120 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा है और हर मौसम के लिए तैयार है. ये तिरंगा केवल कटने-फटने की हालत में ही नीचे उतारा जाएगा.
'हिन्दुस्तान टाइम्स' अख़बार के अनुसार शनिवार को हुई एक अहम बैठक में देश का सबसे बड़ा टैक्स सुधार माने जाने वाले जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स बिल के प्रमुख विधेयकों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहमति बन गई है.
बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों को बताया कि हो सकता है कि अब इसी साल एक जुलाई से इसे लागू किया जा सके. जेटली का कहना है कि राज्य जीएसटी के मसौदे को भी जल्दी मंज़ूरी मिलने वाली है.
अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार भारत प्रशासित कश्मीर में छर्रे लगने से आंखों की रोशनी खो चुकी 15 साल की इंशा मुश्ताक आठ महीने बाद अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कूल पहुंचीं.
बीते साल हिंसा के दौरान सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग में इंसा की आंखों में छर्रे लगे थे. उस वक्त वो स्कूल से लौट रही थीं.
अख़बार के अनुसार इंशा अगले साल होने वाली 10वीं की परीक्षा देना चाहती हैं.
'जनसत्ता' में छपी एक ख़बर के अनुसार उत्तर प्रदेश में बलात्कार के अभियुक्त बनाए गए मंत्री गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट शनिवार को ज़ब्त कर लिया गया है और उनके ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार प्रजापति और छह अन्य लोगों के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वॉरंट जारी किया गया है और उनकी तलाश में पुलिस लखनऊ, कानपुर और अमेठी में छापेमारी कर रही है.
'दैनिक जागरण' में छपी एक ख़बर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने देश में किसानों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. कोर्ट का कहना है कि मौत के बाद मुआवज़ा देना समस्या का हल नहीं है और इसके बदले ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस नीति बनाने की ज़रूरत है.
एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली तीन स्दस्यीय पीठ ने कहा कि समस्या से निपटने के लिए सरकार ग़लत दिशा में भटक रही है.
'दैनिक भास्कर' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में बना दुनिया का सबसे लंबा और देश का पहला साइकिल हाइवे उखड़ने लगा है. 207 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का उद्घाटन बीते साल नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था.
अख़बार के अनुसार हाईवे के घटिया निर्माण की जांच का काम उसी इंजीनियर को सौंपा गया है, जिसने इसे बनाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)