अमित शाह ने नीतीश कुमार को सराहा

अमित शाह, नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Amit Shah, Nitish Kumar Facebook Pge

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी के फ़ैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की है.

बैंगलुरु में रविवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''काले धन के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लड़ाई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन का मैं स्वागत करता हूं.''

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये कहकर तारीफ़ की थी कि नोटबंदी के फ़ैसले से काले धन के ख़िलाफ़ लड़ाई में मदद मिलेगी.

विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

इससे पहले नीतीश कुमार ने उन ख़बरों का खंडन किया था जिनमें कहा गया था कि उन्होंने अमित शाह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने 28 नवंबर को विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन के आह्वान से खुद को अलग भी कर लिया है.

इससे एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)