BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 दिसंबर, 2003 को 17:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खेलों भी ख़ूब चमके भारतीय
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली के अंदाज़ ने टीम में एक नया जोश पैदा किया है
खेलों में भारत के लिए ये साल कुल मिलाकर अच्छा कहा जा सकता है.

क्रिकेट में जहाँ वह विश्वकप के फ़ाइनल तक पहुँचा वहीं इस साल हॉकी में ख़ासतौर पर टीम ने क़ामयाबी के झंडे गाड़े.

इसके अलावा इसी साल एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंध बहाल करने का फ़ैसला भी हो गया.

टेनिस में भी भारतीयों को कुछ सफलताएँ मिलीं तो वहीं देश में पहली बार अफ़्रो-एशियाई खेल सफलतापूर्वक आयोजित हुए.

इन सब के साथ ही देश के खेल प्रेमियों को एक बड़ी ख़ुशी की ख़बर तब मिली जब वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन का ज़िम्मा भारत को सौंप दिया गया.

भारत के लिए ये एक महत्त्वपूर्ण फ़ैसला माना जा रहा है और अब इसके लिए दिल्ली को चमकाने की तैयारी भी हो रही है.

क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल का अंत काफ़ी सुखद रहा जबकि उसने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर टेस्ट मैच में 22 साल बाद हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को विश्वकप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया

वहीं साल की शुरुआत में ही था क्रिकेट का विश्वकप जिसके लिए भारत के खेल प्रेमी साँस थामे इंतज़ार कर रहे थे कि क्या 20 वर्ष बाद भारत इतिहास दोहरा पाएगा.

टीम ने देशवासियों के मन में आशा भी ख़ूब बाँधी और फ़ाइनल तक पहुँच गई मगर फ़ाइनल का नतीजा वही हुआ जिसका लोगों को डर था.

ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल में भारत को धूल चटा दी और विश्वकप जीतने का सपना चूर-चूर हो गया.

इस बीच साल का अंत होते-होते अभिजीत काले पर रिश्वत देने के आरोप ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार को सामने लाकर रख दिया.

इसके अलावा अगले वर्ष की शुरुआत में भारतीय टीम पाकिस्तान जाने वाली है जिसे लेकर दोनों ही देश के खेलप्रेमी काफ़ी उत्साहित हैं. भारतीय टीम अंतिम बार 1989-1990 में पाकिस्तान गई थी.

हॉकी

हॉकी में भारत ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया. वर्ष की शुरुआत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया गई और वहाँ उसने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ख़िताब जीत लिया.

भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम ने 28 वर्ष बाद जीता एशिया कप

इसके बाद भारतीय टीम ने 28 साल बाद पहली बार एशिया कप जीता. भारत ने पाकिस्तान को हराया और जीत की ख़ुशी में पूरा देश शामिल था.

वैसे भारत चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और चौथे स्थान पर रुका.

इसके बाद भारत ने अफ़्रो-एशियाई खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक जीता और अब उसकी नज़र निश्चित रूप से अगले साल होने वाले ओलंपिक पर होगी.

टेनिस

टेनिस में भारत का वर्ष मिला-जुला रहा. विंबलडन में भारत की सानिया मिर्ज़ा ने 18 वर्ष से कम उम्र वाले वर्ग में रूस की एलीसा क्लेवानोवा के साथ ख़िताब जीतकर इतिहास रचा.

पेस और नवरातिलोवा
पेस और नवरातिलोवा ने जीता विंबलडन का मिश्रित युगल

विंबलडन में ही भारत के लिएंडर पेस ने मार्टिना नवरातिलोवा के साथ मिश्रित युगल का ख़िताब अपने नाम कर लिया.

मगर डेविस कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह हॉलैंड से 5-0 से हार गया.

फिर अफ़्रो-एशियाई खेलों में तो जैसे भारत ही भारत था और टेनिस के सभी स्वर्ण उसने अपनी ही झोली में डाले.

अन्य खेल

अन्य खेलों में भारत की स्टार निशानेबाज़ अंजलि भागवत ने इटली में हुई विश्व निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में महिलाओं की एयर राइफ़ल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.

News image



News image

वहीं निशानेबाज़ गगन नारंग ने अफ़्रो-एशियाई खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

भारत ने पहली बार अफ़्रो-एशियाई खेल हैदराबाद में आयोजित किए और इन सफल आयोजनों ने भारत के आगामी दावों को मज़बूत भी किया.

इस सफल आयोजन के बाद राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन दिल्ली को मिल गया जिससे भारत का खेल जगत काफ़ी उत्साहित दिख रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>