|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तस्वीरों में- इराक़ से जुड़ी गतिविधियाँ
अंतरराष्ट्रीय घटनाओं में ये साल इराक़ के नाम रहा. इराक़ पर साल की शुरुआत में अमरीका और सहयोगी देशों ने दुनिया भर के विरोध-प्रदर्शनों के बीच हमला किया. लोगों ने विरोध के कई तरीक़े अपनाए और अमरीकी राष्ट्रपति बुश तो अब भी जहाँ जाते हैं उन्हें वहाँ विरोध का सामना करना ही पड़ रहा है. ब्रिटेन में राष्ट्रपति बुश पहुँचे तो उन्हें वहाँ भी बड़ा विरोध झेलना पड़ा. महीने भर के घटनाक्रम में अमरीकी और सहयोगी देशों ने इराक़ को नियंत्रण में ले लिया. इसके बाद की घटनाओं में सद्दाम के दोनों बेटे उदै और क़ुसै के मारे जाने की ख़बर आई. अमरीकी सेना ने लगातार कोशिशें जारी रखीं कि सद्दाम हुसैन को गिरफ़्तार किया जा सके और उनकी ये कोशिश रंग लाई दिसंबर में. सद्दाम की गिरफ़्तारी के साथ ही लगा कि अमरीका और ब्रिटेन के नेताओं की साँस में साँस आ गई है. इसके अलावा सद्दाम की गिरफ़्तारी को लेकर जहाँ कुछ लोगों ने शंकाएँ व्यक्त कीं तो इराक़ में ही लोगों ने ख़ुशियाँ भी मनाईं. इस तरह साल भर की सबसे अहम घटना बन गई इराक़ पर हमला. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||