|
चल पड़ी है मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमारी वेबसाइट पर आपको कुछ बदलाव नज़र आ रहे होंगे. भारतीय एफ़एम पर प्रसारित हो रही बीबीसी के खेल, मनोरंजन और कारोबार की दुनिया की जानकारी आप जब चाहें ऑडियो के ज़रिए पा सकते हैं. अब से कुछ दिन बाद उसे आप हमारे पन्ने पर देख पाएँगे. इसके अलावा हमारे लाखों पाठकों के सुझाव पर पत्रिका को अब और व्यापक रूप दिया जा रहा है जिसमें मनोरंजन जगत से जुड़ी अधिक से अधिक ख़बरें पढ़ने को मिल सकेंगी. इस नई मनोरंजन एक्सप्रेस के कई अलग-अलग पड़ाव होंगे. जिन स्टेशनों पर यह ठहरेगी वे हैं, बॉलीवुड, हॉलीवुड, फ़ैशन, तस्वीरें, विज्ञान, कारोबार वग़ैरह. जल्दी ही कुछ नए स्टेशनों की शुरुआत होगी जिनमें शामिल होंगे करियर संबंधी जानकारी, क्विज़, प्रतियोगिताएँ और सवाल-जवाब. पत्रिका के नियमित पाठकों को क़तई निराश होने की ज़रूरत नहीं है. हाँ, यह सही है कि पत्रिका अब एक प्रमुख स्टेशन का नाम है और आपमें से जो चाहें, वहाँ उतर जाएँ और कहानी-कविता पढ़ें. पत्रिका के रूप को भी विस्तार दिया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में आप एक कहानी पर क्लिक करके ढेरों कहानियाँ और एक कविता के लिंक पर क्लिक करके अब तक छपी सारी कविताएँ पढ़ पाएँगे. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाने का कोई टिकट नहीं है. आपको जिन विषयों में दिलचस्पी हो, वहाँ ठहरें और फिर जब चाहें आगे बढ़ जाएँ. मनोरंजन एक्सप्रेस को तेज़ गति देने का पूरा प्रयास किया जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि ख़बरें जल्द बदलती रहें और आपको कहीं भी नीरसता का एहसास न हो. यह तो आप जानते ही हैं कि बीबीसी हिंदी की सामग्री अब वेबदुनिया के अलावा एमएसएन हिंदी पर भी मौजूद है. हमने अपने पाठकों की राय का हमेशा स्वागत किया है[email protected] पर आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएँ आमंत्रित हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें कान उत्सव मना रहा है 60वीं वर्षगाँठ16 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मायावती पर 'बहनजी द ग्रेट सिस्टर' 17 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस घर बैठ गए हैं सल्लू मियाँ20 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||