|
'मुन्नाभाई पर आगे भी फ़िल्में बनाएँगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड़ में इन दिनों कॉमेडी का ज़ोर है, अब लोगों के सामने है ‘लगे रहो मुन्नाभाई’. बीबीसी के दुर्गेश उपाध्याय ने इस फ़िल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से बात की जिन्होंने इससे पहले ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का निर्देशन किया था जो काफ़ी सफल रही थी. क्या ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की ही अगली कड़ी है? ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ मुन्नाभाई की अगली कड़ी नहीं है. अगर आपने चार्ली चैपलिन या जेम्स बॉन्ड की फ़िल्में देखी हों तो आप पाएँगे कि उनका कैरेक्टर तो वही है लेकिन उनके आसपास की दुनिया बदल जाती है. ठीक उसी तरह मुन्ना और सर्किट तो वही हैं लेकिन उनके आसपास की दुनिया बदल गई है. संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ दोबारा काम करके कैसा महसूस कर रहे हैं? इन लोगों के साथ दो फ़िल्मों में काम करके काफ़ी अच्छा लगा. संजू को तो लोग अब मुन्नाभाई के नाम से ही ज़्यादा जानते हैं. दोनों ने इस फ़िल्म में काफ़ी कड़ी मेहनत की है. फ़िल्म देखने पर आपको ये बात अच्छे ढंग से महसूस होगी. फ़िल्म में ग्रेसी सिंह की जगह विद्या बालन को लेने की वजह क्या है? ये कहानी मुन्ना और सर्किट की है इसलिए बाकी लोगों को तो बदलना ही पड़ेगा. विद्या बालन की आवाज़ काफ़ी अच्छी है. उनका चेहरे पर काफ़ी सादगी है. और यही मुझे उस रोल के लिए चाहिए था. फ़िल्म में वो एक रेडियो जॉकी की भूमिका में हैं. और यकीन मानिए उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है. फ़िल्म में संजय दत्त और अरशद ने एक गाना भी गाया है? इस गाने में गाना कम डॉयलाग ज़्यादा है. तो हमने तय किया कि ये दोनों ही गाएँगे. अरशद एक अच्छे कलाकार हैं पर उन्होंने अपने गाने के लिए कड़ी मेहनत की है और ये आप जब इस गाने को सुनेंगे तो आपको समझ में आएगा. फ़िल्म का टाइटल दो बार बदला गया ऐसा क्यों? नहीं, फ़िल्म का टाइटल दो बार नहीं बदला गया. सबसे पहले हमने रखा था ‘मुन्नाभाई सेकेंड इनिग्स’ फिर बाद में ये तय किया गया कि फ़िल्म का टाइटल ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ रखा जाए. बाद में हमने इसी टाइटल को फाइनल किया. आप मुन्नाभाई सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म भी प्लान कर रहे हैं? हुआ ये है कि पहली बनी तो दूसरी का प्लान नहीं था लेकिन जिस तरह से एक्टर लोगों को प्यारे लग रहे हैं तो मुझे लगता है कि इस पर आगे भी फ़िल्म बननी चाहिए. लेकिन अभी मैं मुन्नाभाई से थोड़ा सा ब्रेक लेने की सोच रहा हूँ. एक दूसरी फ़िल्म पर काम चल रहा है. लेकिन निश्चित रूप से मुन्नाभाई पर आगे भी फ़िल्म हम बनाएँगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें डॉक्टर मुन्नाभाई एमबीबीएस24 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन जिसे न देखना हो न देखे: पूजा बेदी12 मई, 2005 | मनोरंजन 'दिलवाले दुल्हनिया'... ने रिकॉर्ड बनाया12 मई, 2005 | मनोरंजन एक बिसरे हुए महानायक पर फ़िल्म11 मई, 2005 | मनोरंजन 'दर्शक अच्छी फ़िल्में देखना चाहते हैं'10 मई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||