 | | | ज़ेडी स्मिथ के दो उपन्यास पहले भी शॉर्टलिस्ट हो चुके थे |
ब्रितानी लेखिका ज़ेडी स्मिथ को उनके उपन्यास 'ऑन ब्यूटी' के लिए प्रतिष्ठित ऑरेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. तीस हज़ार पाउंड की राशि के इस पुरस्कार के लिए वह पहले भी दो बार नामांकित की जा चुकी हैं. वर्ष 2001 में उनका उपन्यास 'व्हाइट टीथ' और 2003 में 'द आउटोग्राफ़ मैन' इस दौड़ में शामिल थे.  |  इस बार जितने उपन्यास शॉर्टलिस्ट हुए हैं, मैंने वे सब पढ़े और मुझे लगता है कि इस बार क्वालिटी बेहतरीन थी.  ज़ेडी स्मिथ |
इस बार ऑरेंज पुरस्कार के लिए जिन लेखिकाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया था उनमें ऐली स्मिथ, निकोल क्राउस, कैरी टिफ़नी, सारा वॉटर्स और हिलेरी मैंटेल शामिल थीं. लंदन में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार लेते हुए ज़ेडी स्मिथ ने कहा कि वह 'अचंभे' में हैं. उन्होंने कहा, इस बार जितने उपन्यास शॉर्टलिस्ट हुए हैं, मैंने वे सब पढ़े और मुझे लगता है कि इस बार क्वालिटी बेहतरीन थी. ऑरेंज पुरस्कार के निर्णायक मंडल ने एक अंग्रेज़ प्रोफ़ेसर की कहानी ऑन ब्यूटी को साहित्य की एक उत्कृष्ट देन बताया. |