|
'दो अधिकारियों के संघर्ष का दस्तावेज़' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमले पर फ़िल्म बनाने वाले हॉलीवुड के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक ऑलिवर स्टोन ने फ़िल्म निर्माण के अनुभव को बेहद 'विनम्र अनुभव' बताया है. पर साथ ही उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नाम की इस फ़िल्म का कोई राजनीतिक एजेंडा है. बैंगकॉक अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में बोलते हुए ऑलिवर स्टोन ने कहा "ये फ़िल्म दो अधिकारियों के जीवन के उन 24 घंटों के संघर्ष का दस्तावेज़ है जब वो 9/11 के हमलों के बाद विश्व व्यापार केंद्र की इमारत में फंसे हुए थे." फ़िल्म के बारे में उन्होंने कहा, "ये फ़िल्म एक तरह की जाँच है कि मुश्किल हालातों के बीच कैसे मानसिक स्तर पर दोनों अधिकारी स्थितियों से जूझे और कैसे ये दोनों जिंदा रह पाए." इन दोनों अधिकारियों सार्जेंट जॉन मैकलाफ़लिन और विल जीमेनो की भूमिका क्रमशः अभिनेता निकोलस केज और माइकल पेन निभा रहे हैं. 'कश्मकश' फ़िल्म में दर्शाए गए दोनों अधिकारी विश्व व्यापार केंद्र के ध्वस्त होने से कुछ समय पहले तीन अन्य सहयोगियों के साथ इमारत में गए थे जिसमें से तीन अधिकारियों की मौत हो गई थी. इस फ़िल्म में दोनों अधिकारियों की पत्नियों की कश्मकश को भी दर्शाया गया है कि कैसे वो अपनी पतियों के सलामत होने के बारे में किसी ख़बर का इंतज़ार करती हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या विश्व और ख़ासकर अमरीका 9/11 पर बनी फ़िल्म के लिए तैयार है तो उनका जवाब था, "मैं नहीं चाहता कि फ़िल्म को लेकर ये मुख्य प्रश्न उठे हालांकि मुझे लगता है कि यही होने वाला है. अमरीका इसके लिए तैयार है या नहीं ये जानना मेरा काम नहीं है." ऑलिवर स्टोन इससे पहले निक्सन, जेएफ़के और बॉर्न ऑन द फ़ोर्थ ऑफ़ जुलाई जैसी फ़िल्में बना चुके हैं और इन फ़िल्मों के लिए उन्हें सराहना और आलोचना दोनों मिली है. ऑलिवर स्टोन कई ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑलिवर स्टोन बनाएँगे 9/11 पर फ़िल्म11 जुलाई, 2005 | मनोरंजन हादसे की बरसी पर समारोह 12 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना 'छोटों की मदद बड़ों ने हथियाई'10 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अंतिम क्षण 27 मई, 2002 | पहला पन्ना हमले के बाद का अमरीका11 मार्च, 2002 | पहला पन्ना अमरीका पर हमले के छह माह11 मार्च, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||