|
स्पीलबर्ग की फ़िल्म का प्रीमियर रद्द | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्टीवन स्पीलबर्ग की फ़िल्म 'वार ऑफ़ द वर्ल्ड्स' का टोक्यो में प्रस्तावित विश्व प्रीमियर सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है. फ़िल्म की वितरक कंपनी यूआईपी ने यह घोषणा की है. प्रीमियर 13 जून को होना था. 'वार ऑफ़ द वर्ल्ड्स' 29 जून को दुनिया भर में रिलीज़ की जाएगी. यूआईपी ने कहा है कि टॉम क्रूज़ समेत फ़िल्म के कलाकारों की सुरक्षा की चिंता को ध्यान में रखते हुए टोक्यो प्रीमियर रद्द् करने का फ़ैसला किया गया है. माना जाता है कि प्रीमियर के दौरान फ़िल्म की अवैध रिकॉर्डिंग किए जाने की भी आशंका थी. टोक्यो में आयोजित किए जाने वाले प्रीमियर में शामिल होने के लिए 7,000 लोगों को चुना गया था. माना जा रहा है कि अब इन लोगों को कोई वैकल्पिक पुरस्कार दिया जाएगा. 'वार ऑफ़ द वर्ल्ड्स' एचजी वेल्स की इसी नाम की विश्व प्रसिद्ध कृति पर आधारित है. इसमें धरती पर मंगल ग्रह के लोगों के हमले का चित्रण है. 'वार ऑफ़ द वर्ल्ड्स' पर आधारित एक और फ़िल्म 1953 में प्रदर्शित हो चुकी है. उसका निर्देशन बायरन हैस्किन ने किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||