| बिक गया मोम का जादूघर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में मोम की मूर्तियों के लिए विश्व प्रसिद्ध मैडम टुसॉड्स संग्रहालय और कई मनोरंजन पार्कों को दुबई की एक कंपनी ने लगभग 80 करोड़ पाउंड में ख़रीदने का सौदा किया है. दुबई इंटरनेशनल कैपिटल नाम की कंपनी के साथ हुए इस सौदे से टुसॉड्स समूह के 70 प्रबंधकों को तीन करोड़ पाउंड की रक़म मिलेगी. मोम की मूर्तियों के संग्रहालय के अलावा यह समूह एल्टन टावर्स, चैसिंग्टन वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर और थोर्प पार्क नाम के मनोरंजन पार्कों को भी चलाता है. लंदन के एक प्रमुख आकर्षण ‘लंदन आई’ में इसका एक तिहाई हिस्सा होने के साथ साथ न्यूयार्क, लॉस वेगास और हांगकांग में भी इस समूह के मनोरंजन केंद्र है. मैडम टुसॉड्स संग्रहालय 1802 में शुरु हुआ था और इस समूह को 1998 में चार्टरहाउस कैपिटल ने ख़रीद लिया था. मैडम टुसॉड्स मोम संग्रहालय और उसके दूसरे मनोरंजन केंद्र में हर साल लगभग डेढ़ करोड़ लोग आते हैं. अब इसके नए मालिकों का कहना है कि वो इस व्यवसाय को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं. दुबई इंटरनेशनल कैपिटल, दुबई होल्डिंग की निवेशक संस्था है जिस पर दुबई के युवराज शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख़दूम का अधिकार है. यह सौदा इस कंपनी का इस वर्ष का दूसरा बड़ा सौदा है. जनवरी में इस कंपनी ने जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी डायमलर क्रिसलर में एक अरब पाउंड की हिस्सेदारी ख़रीदी थी जिसके बाद वो डोएच बैंक और कुवैत सरकार के बाद इस कार कंपनी की तीसरी बड़ी हिस्सेदार बन गई थी. टुसॉड्स समूह के अधिग्रहण के बाद भी इसका संचालन मुख्य कार्यकारी पीटर फ़िलिप्पसन के नेतृत्व में एक कार्यकारी प्रबंधन टीम करेगी. पीटर फ़िलिप्पसन का कहना है कि इस सौदे से विकास के नए रास्ते खुलेंगें. उनका कहना था कि अब हम नई कंपनी से साथ विकास में तेज़ी लाऐंगें और नए अवसरों को तलाश कर अपने डेढ़ करोड़ मेहमानों के लिए मनोरंजन के और अधिक साधन जुटाऐंगें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||