|
सबसे ख़ूबसूरत शब्द मां | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माँ, माई, अम्मा, आई या मदर, शब्द अलग पर भावना वही. शायद इसीलिए दुनिया भर का यह सबसे ख़ूबसूरत शब्द है. ग़ैर अंग्रेज़ीभाषियों के एक सर्वे में मदर "मदर" शब्द को पहला स्थान हासिल हुआ है. माँ, मनोभाव, मुस्कुराहट, प्यार और अमरत्व शब्दो ने पहले पाँच स्थान हासिल किए. मज़े की बात है कि जहाँ माँ पहले नम्बर पर रही, वहीं पिता या फादर शब्द का दूर दूर तक पता नहीं था. 70 शब्दों की सूची में फादर शब्द कहीं जगह नहीं पा सका. ब्रिटिश कॉउंसिल की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर करवाए गये इस सर्वेक्षण में एक सौ दो देशों के चालीस हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. ब्रिटिश कॉउंसिल दुनिया भर में अंग्रेज़ी के प्रसार को बढ़ावा देने का काम करती है और हर साल पचास हज़ार से भी ज़्यादा लोगों को यहाँ अंग्रेज़ी पढ़ाई जाती है. कॉउंसिल के सम्पर्क निदेशक क्रिस वाडे का कहना है कि “ सूची में आए सभी शब्द सशक्त और सकारात्मक हैं ”. उन्होनें कहा “ हम सब की माँ है, और हम जानते कि माँ का क्या दर्जा है. अलग-अलग संस्कृतियों में इस शब्द का बड़ा महत्व है ”. उनका कहना था कि “ शब्दों की सूची से पता चलता है कि अंग्रेज़ी भाषा में कितनी विविधता है. सूची में स्वतंत्रता जैसा शब्द है जिससे लोगों की भावनाओं का पता चलता है, पीकाबू जैसे मज़ाकिया शब्द को भी इसमें जगह मिली है और ओए जैसे कुछ ऐसे भी हैं जो सही मायने में तो शब्द नहीं है लेकिन अपना मतलब स्पष्ट कर देते हैं ”. सूची में अंग्रेज़ी के अलावा फ़्रेंच और लैटिन भाषा के उन शब्दों ने भी जगह बनाई, जो धडल्ले से अंग्रेज़ी में इस्तेमाल होते है. क्रिस वाडे का मानना है कि “ जहाँ दूसरी भाषाएं अंग्रेज़ी के शब्दों को अपनाने में पीछे रहीं हैं, वहीं अंग्रेज़ी भाषा ने हर तरफ से शब्द लेकर या चुरा कर अपने को समृद्घ किया है ”. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||