|
पाकिस्तान में अमरीकी पत्रिका ज़ब्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में साप्ताहिक अँग्रेज़ी पत्रिका न्यूज़वीक के सभी अंकों को ज़ब्त करके नष्ट करने का आदेश दिया गया है. इस्लामाबाद के एक मैजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि इस पत्रिका में छपी सामग्री इस्लाम धर्म का मज़ाक उड़ाने वाली है. अमरीकी पत्रिका के 22 नवंबर के अंक में 'क्लैश ऑफ़ सिविलाइज़ेशन' शीर्षक से छपे लेख को लेकर सारा हंगामा खड़ा हुआ है. पाकिस्तान के धार्मिक नेताओं ने भी इस मामले में विरोध प्रकट किया था और कहा था कि पश्चिमी देशों का मीडिया इस्लाम की तौहीन करने का अभियान चला रहा है. असल में सारा हंगामा एक महिला की अर्धनग्न तस्वीर छपने के कारण हुआ है जिसके शरीर पर कुरान की आयतें लिखी हुई हैं. यह तस्वीर उस फ़िल्म से ली गई है जो इस्लाम के नाम पर महिलाओं के साथ होने वाली बदसलूकी पर हॉलैंड के एक निर्देशक ने बनाई थी. इस फ़िल्म फिल्म निर्देशक थियो वैन गॉह की दो नवंबर को एमस्टर्डम में छुरा मारकर ह्त्या कर दी गई थी. पाकिस्तान के धार्मिक नेताओं ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. मजहबी नेताओं का कहना था कि पश्चिमी देशों के इस तरह के रवैए से इस्लामी जगत की भावनाएँ आहत होती हैं और दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ती हैं. पत्रकार स्ट्राइकर मैकग्वायर ने अपने लेख में लिखा है कि किस तरह हॉलैंड में एक संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी की गिरफ़्तारी के लिए कार्रवाई की गई. इसी लेख में उन्होंने वैन गॉह की हत्या का भी ज़िक्र किया है और उनकी फ़िल्म की वह तस्वीर छापी गई है जो पत्रिका के ज़ब्त किए जाने का कारण बन गई. मैकग्वायर ने इस लेख में ज़ोर दिया गया है कि इस्लाम और पश्चिमी देशों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है जो एक ख़तरनाक संकेत है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||