|
चोली खुलने का जुर्माना ढाई करोड़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सीबीएस टीवी नेटवर्क पर लगभग ढाई करोड़ रूपए (साढ़े पाँच लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया है. फरवरी में इस चैनल पर दिखाए गए एक शो में मशहूर पॉप स्टार जैनेट जैक्सन की चोली अचानक खुल गई थी और लाखों लोगों ने टीवी पर उस दृश्य को देखा था जिसकी कई दिनों तक चर्चा रही थी. ज़्यादातर लोगों का मानना था कि जैनेट जैक्सन ने जानबूझकर अपने वक्ष दिखाए थे. अमरीका की प्रसारण संबंधी मामलों की नियामक संस्था एफ़सीसी ने अश्लीलता के आरोप में लगाया जाने वाला जुर्माना ठोंक दिया है, यह अश्लीलता के लिए लगाया गया अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है. अमरीका में किसी भी टेलीविज़न चैनल के ऊपर किसी भी मामले में इस तरह का जुर्माना पहले कभी नहीं लगा है. इस कार्यक्रम का प्रसारण करने वाले दूसरे 200 चैनलों को एफ़सीसी ने माफ़ कर दिया है, सीबीएस के इन सहयोगी चैनलों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया था. जेनेट जैक्सन के स्टेज शो के सीधे प्रसारण के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायत की थी जिसके बाद सीबीएस ने माफ़ी माँग ली थी. कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता जस्टिन टिंबरलेक ने इसे कपड़े की गड़बड़ी बताया था जबकि जैनेट जैक्सन का कहना था यह एक दुर्घटना थी. इस कार्यक्रम के बाद भारी हंगामा मचा और दुनिया भर के सर्च इंजनों ने बताया कि जेनेट के खुले हुए वक्ष देखने के लिए जितने लोगों ने उसकी तस्वीरें ढूँढी वो अपने आप में नेट सर्च का रिकॉर्ड है. सर्च कंपनी लाइकॉस का कहना है कि इससे पहले ग्यारह सितंबर की घटना सबसे अधिक नेट सर्च का इतिहास रचने वाली घटना थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||