|
अच्छी ख़ासी संपत्ति छोड़ी ब्रांडो ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड के अभिनेता मार्लन ब्रांडो के निधन के बाद पिछले दिनों ऐसी ख़बरें आईं कि अपने आख़िरी वक़्त में वे बदहाल हो गए थे. मगर उनके वक़ीलों ने इसे बस अफ़वाह बताते हुए कहा है कि ब्रांडो अपने पीछे दो करोड़ डॉलर से अधिक की संपत्ति छोड़कर गए हैं. उनकी मृत्यु के बाद ऐसा भी कहा जा रहा था कि ब्रांडो कर्ज़ में डूबे हुए थे और बस पेंशन से उनका गुज़र-बसर हो पा रहा था. दुनिया भर में अभिनय की मिसाल बन चुके मार्लन ब्रांडो ने एक जुलाई को 80 साल की उम्र में अमरीका में आख़िरी सांस ली. एकाकी जीवन बितानेवाले ब्रांडो का पिछले सप्ताह लॉस एंजिल्स में बिल्कुल गोपनीय तरीक़े से अंतिम संस्कार किया गया. संपत्ति
मार्लन ब्रांडो के वक़ील ने उनकी संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया की शुरूआत के मौक़े पर उनकी संपत्ति का ब्यौरा दिया. एटर्नी डेविड सीली ने कहा ब्रांडो ने अपना पैसा संपत्ति ख़रीदने में लगाया जिनमें ताहिती का एक द्वीप और कैलीफ़ोर्निया की एक जागीर शामिल है. उन्होंने बताया कि ज़मीन और घरों के अलावा मार्लन ब्रांडो के पास जो संपत्ति थी उसकी कीमत का पता लगाया जाना बाक़ी है. इनमें कई फ़िल्मों की वास्तविक पटकथाएँ, तस्वीरें और स्केच शामिल हैं. उनकी जागीर से सालाना पाँच लाख डॉलर की कमाई होती थी. वसीयत ब्रांडो ने अपनी वसीयत में सभी 10 क़रीबी रिश्तेदारों के लिए कुछ-न-कुछ छोड़ा है. मगर अपनी एक गोद ली हुई संतान और एक पोते के लिए उन्होंने कुछ नहीं छोड़ा. उनकी मौत से पहले कहा गया कि ब्रांडो ने अपनी बेटी के मंगेतर की हत्या के लिए पकड़े गए अपने एक बेटे को बचाने के लिए बेतहाशा पैसे ख़र्च किए. मगर उनके बेटे को 10 साल की जेल हुई और उनकी बेटी ने भी आत्महत्या कर ली. ब्रांडो की काफ़ी संपत्ति अपने बीवी-बच्चों का ख़याल करने में भी ख़र्च हो गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||