बॉलीवुड के कई अदाकारा पहुंची पांचवे जागरण फ़िल्म फेस्टिवल में और अपनी शोख़ियों और हुस्न से सभी के होश उड़ाए.
इमेज कैप्शन, 'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड में क़दम रखने वाली अदाकारा चित्रांगदा सिंह ने सारा ध्यान बटोरा. चित्रांगदा सिंह का इसी साल अपने पति गॉल्फ़र ज्योति रंधावा से तलाक़ हो गया.
इमेज कैप्शन, कटरीना कैफ़ की 'लुक अलाइक' कही जाने वाली अदाकारा ज़रीन ख़ान ने भी पांचवे जागरण फ़िल्म फ़ेस्टिवल में शिरक़त की.
इमेज कैप्शन, 'क्वीन' से सबके दिलों पर राज करने वाली अदाकारा कंगना रनौत अपनी सफ़ेद ड्रेस में काफ़ी जच रही थीं. उन्होंने हंसकर फ़ोटोग्राफ़र्स के लिए पोज़ किया.
इमेज कैप्शन, फ़िल्मी 'मैरी कॉम' भी इस उत्सव में शामिल हुई. उनकी फ़िल्म 'मैरी कॉम' ने काफ़ी अच्छा काम किया और लोगों ने उनकी एक्टिंग की भी काफ़ी तारीफ़ की.
इमेज कैप्शन, साल 1994 में 'मिस यूनिवर्स' रहीं अभिनेत्री सुष्मिता सिंह की भी झलक देखने को मिली. जागरण फ़िल्म फ़ेस्टिवल का ये पांचवा संस्करण है और ये सितंबर 22 से मुंबई में शरू होगा.
इमेज कैप्शन, अभिनेता त्रितिक रोशन भी इस उत्सव में पहुंचे. वो अपने पिता राकेश रोशन के साथ आए. त्रितिक की फ़िल्म 'बैंग बैंग' इस दो अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
इमेज कैप्शन, 'बिग बॉस' सात में प्रतियोगी रहे एली अवराम और वीजे एंडी भी इस समारोह में शामिल हुए. 'बिग बॉस' आठ इस महीने की 22 तारीख़ को शुरू होगा जिसे होस्ट करेंगे अभिनेता सलमान ख़ान.
इमेज कैप्शन, 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' की बीवी किरन राव भी इस उत्सव में दिखीं. पिछले साल किरन राव ने 'शिप ऑफ़ थीसियस' को प्रोड्यूस किया था जिसे काफ़ी सराहा गया.