
विश्वरुपम के प्रतिबंध के खिलाफ कमल हासन कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन को मद्रास हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उनकी नई फिल्म 'विश्वरूपम' की रिलीज़ पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. अब कमल हासन की याचिका पर 28 जनवरी को फिर सुनवाई होगी.
फिल्म का तमिल संस्करण शुक्रवार, 25 जनवरी को रिलीज़ होना था.
दरअसल 'विश्वरूपम' का कुछ मुस्लिम संस्थानों ने सांप्रदायिक कहकर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था.
सरकार के इस फैसले के खिलाफ कमल हासन ने मद्रास हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला लिया.
अब इस केस की सुनवाई कर रहे जज कमल हासन और विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठनों के सदस्यों के साथ 26 जनवरी को फिल्म देखेंगे और इस पर फैसला 28 जनवरी को सुनाया जाएगा.
"कुछ छोटे समूह अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए मुझे इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फिल्म को बनाया इसलिए गया है कि कोई भी मुस्लमान इसे देखकर गौरवान्वित महसूस करेगा"
कमल हासन,अभिनेता और निर्देशक
सरकार के फैसले पर कमल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, "इन आरोपों से मैं बहुत दुखी हूं.कुछ छोटे समूह अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए मुझे इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फिल्म को बनाया इसलिए गया है कि कोई भी मु्सलमान इसे देखकर गौरवान्वित महसूस करेगा."
कुछ दिन पहले मुस्लिम संस्थानों के लिए विश्वरूपम की ख़ास स्क्रीनिंग की गई थी जिसे देखने के बाद कहा गया था कि ये फिल्म सांप्रदायिक तालमेल को बिगाड़ सकती है.
डीटीएच रिलीज़
इससे पहले विश्वरूपम के डीटीएच रिलीज पर भी विवाद खड़ा हुआ था जिसके कारण फिल्म की रिलीज की तारिख़ 11 जनवरी से खिसक कर 25 जनवरी हो गई थी.
गौरतलब है कि कमल अपनी फिल्म को पहले डीटीएच पर रिलीज करना चाहते थे लेकिन तमिलनाडु थिएटर मालिकों के विरोध के बाद तय हुआ था कि थिएटर में रिलीज के एक हफ्ते बाद फिल्म डीटीएच पर रिलीज की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक फिल्म का हिंदी संस्करण 'विश्वरूप' एक फरवरी को रिलीज़ होना है. हालांकि इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.








