कृश-3 में नज़र आएंगे नए विवेक ओबेरॉय?

विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर की शुरुआत में ही राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी में जबरदस्त अभिनय करके काफी उम्मीदें जगाईं.
उसके बाद वो अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपने कथित संबंधों की वजह से चर्चा में आए और फिर उन्होंने खुलेआम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अभिनेता सलमान खान पर धमकी देने के सनसनीखेज आरोप लगाए.
इस घटना के बाद विवेक ओबेरॉय के करियर को जैसे ग्रहण सा लग गया. वो लंबे समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं.
बीबीसी के साथ एक खास बातचीत में विवेक ने बताया कि अब वो पहले की तुलना में काफी परिपक्व हो गए हैं.
विवेक से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी किसी हरकत या बात पर अफसोस है, तो उन्होंने कहा, "नहीं. बिलकुल नहीं. मेरे सभी अनुभवों ने मुझे कुछ ना कुछ सिखाया. और अब मैं पहले से काफी परिपक्व हो गया हूं."
विवेक ने अपनी इस 'समझदारी' का श्रेय अपने घरेलू जीवन को दिया. वे कहते हैं, "समझदारी और परिपक्वता तब आती है जब आपकी घरेलू जिंदगी शांत और सुखमय हो. मैं और मेरी पत्नी जीवनसाथी के अलावा एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं."
क्रिश-3 में खलनायक
विवेक ओबेरॉय को काफी दिनों बाद एक बड़ा ब्रेक मिला है. वो राकेश रोशन की फिल्म क्रिश 3 में नकारात्मक भूमिका कर रहे हैं.
फिल्म में ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका है. इसके बारे में विवेक ने बताया, "राकेश अंकल ने मुझे बुलाया और कहा कि ये स्क्रिप्ट पढ़ो. मैने वो स्क्रिप्ट पढ़ी और मुझे वो जबरदस्त लगी. फिर उन्होंने कहा कि फिल्म के खलनायक काल का रोल कैसा लगा. मैंने कहा कि ये तो आधुनिक दौर का गब्बर सिंह साबित होगा. तब राकेश अंकल ने कहा कि ये रोल मैंने तुम्हें ध्यान में रखकर लिखा है और ये तुम्हीं करोगे. मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि इतना बेहतरीन रोल मुझे मिल गया."
विवेक ने बताया कि शूटिंग के दौरान रोशन परिवार ने उनके साथ बिलकुल अपने ही परिवार के एक सदस्य की तरह व्यवहार किया. क्रिश3, साल 2006 की सुपरहिट फिल्म क्रिश का सीक्वल है.
इसके अलावा विवेक ओबरॉय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किस्मत, लव, पैसा, दिल्ली का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं.
फिल्म में उनके साथ मल्लिका शेरावत की भी अहम भूमिका है. ये फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज होगी.












