पंजाब के विपुल मेहता ने टैलेंट हंट शो इडियन आयडल का छठा सीजन जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल दौर में विपुल, देवेंद्र सिंह और अमित कुमार में मुकाबला था.
इस मौके पर इंडियन आइडल-6 के जजों अनु मलिक, सलीम मर्चेंट, सुनिधि चौहान और आशा भोंसले के अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और अभिनेत्री करीना कपूर भी पहुंचे, जो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोइन’ के प्रचार में जुटे हैं.
इसके साथ ही अपनी आनेवाली फिल्म 'बर्फी' के प्रचार के लिए पहुंचे अभिनेता रणबीर कपूर ने भी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
फाइनल मुकाबले में न सिर्फ तीनों प्रतियोगियों के बीच खिताब हासिल करने के लिए कड़ी जंग हुई, बल्कि वहां मौजूद जनता और जजों का उत्साह भी देखने लायक रहा, लेकिन 'पंजाबी मुंडे' विपुल ने अपनी गायकी से सभी का दिल जीत लिया.
उन्होंने करीना कपूर के लिए रा.वन फिल्म का ‘छमकछल्लो’ गीत भी पेश किया.
इनामों की बरसात
शो जीतने के बाद विपुल को 50 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई. साथ ही उन्हें एक निसान माइक्रा कार और सुजुकी हयाते मोटरसाइकल दी गई.
लेकिन विपुल के लिए इससे भी बड़ा इनाम है वो कॉन्ट्रैक्ट जिसके तहत वो अपना खुद का म्यूजिक अल्बम पेश करेंगे.
आठ साल की उम्र से भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने वाले विपुल ने जनसंचार में स्नातक किया है और वो साउंड इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
इससे पहले विपुल एक अन्य टेलेंट हंट शो वॉइस ऑफ इंडिया (सीजन2) के फाइनल तक पहुंचे थे.








