
1997 में श्रीदेवी की फिल्म जुदाई रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी मिली थी. लेकिन उसके बाद श्रीदेवी की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई.
अब 15 सालों बाद फिल्मों से श्रीदेवी की ये 'जुदाई' खत्म हो रही है. वो फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में नजर आएंगी. श्रीदेवी कहती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बिलकुल एक नवोदित अभिनेत्री की तरह महसूस किया.
फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे हैं. जो पा और चीनी कम जैसी फिल्में बना चुके आर बाल्कि की पत्नी हैं.
फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च पर श्रीदेवी ने कहा, "15 सालों के बाद फिल्मों में वापसी का मौका देने कि लिए मैं बाल्कि और गौरी की शुक्रगुजार हूं. मैंने अपने आपमें बिलकुल नई अभिनेत्री की तरह ऊर्जा महसूस की."
"मुझे फिल्म पर पूरा विश्वास है. मैं बिलकुल नर्वस या असुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं. मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट जबरदस्त लगी. ये मेरे दिल को छू गई."
श्रीदेवी, अभिनेत्री
क्या इतने सालों बाद फिल्मों में काम करने पर क्या वो नर्वस हैं. ये पूछने पर श्रीदेवी बोलीं, "मुझे फिल्म पर पूरा विश्वास है. मैं बिलकुल नर्वस या असुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं. मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट जबरदस्त लगी. ये मेरे दिल को छू गई. मैं अपने करियर के किसी भी पड़ाव में ये रोल करने के लिए तैयार हो जाती."
फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बन रही है. इसमें श्रीदेवी ने एक एसी गृहिणी की भूमिका अदा की है, जिसे इंग्लिश बिलकुल नहीं आती. इसके लिए वो अपने बच्चों और पति के उपहास का केंद्र बनती है. तब वो अपने परिवार में सबको खुश करने के लिए अंग्रेजी सीखने की क्लास ज्वाइन करती है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी एक छोटी सी भूमिका है. दोनों 18 साल बाद फिल्मों में नजर आएंगे. इससे पहले अमिताभ और श्रीदेवी ने 1994 में रिलीज मुकुल आनंद निर्देशित खुदा गवाह में साथ काम किया था.
श्रीदेवी कहती हैं कि अमिताभ के साथ काम करना हमेशा शानदार अनुभव होता है.
इंग्लिश-विंग्लिश पांच अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक 13 अगस्त को श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया.








