You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
83 फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका को ही क्यों रखा गया?
कबीर ख़ान निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा '83' शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है.
यह फ़िल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बनी है. बुधवार को इस फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी.
इस स्पेशल स्क्रीनिंग में फ़िल्म में अभिनय करने वाले वाले लोग और 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विनिंग टीम के खिलाड़ी शामिल हुए. इस फ़िल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में हैं.
कई लोग कह रहे हैं कि इस फ़िल्म के लिए कपिल देव के 83 साल होने का इंतजार नहीं करना चाहिए था बल्कि यह फ़िल्म पहले ही बन जानी चाहिए थी.
इस फ़िल्म को स्पेशल स्क्रीनिंग में देखने वाली अभिनेत्री उर्मिला कोठारे ने ट्वीट कर कहा है, "83 बेहतरीन फ़िल्म है. रियल लाइफ़ और रील लाइफ़ का बेहतरीन संगम. कपिल देव की भूमिका में रणवीर ने क्या कमाल का काम किया है. तारीफ़ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने अपने किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है."
रोमी भाटिया का किरदार
83 के निर्देशक कबीर ख़ान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फ़िल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार के बारे में कई बातें कही थीं. 36 साल के रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में हैं तो दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार अदा कर रही हैं.
2018 में शादी के बाद दीपिक और रणवीर सिंह पहली बार साथ में कोई फ़िल्म कर रहे हैं. कबीर ख़ान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि दीपिका को कपिल की पत्नी का रोल देने की पीछे रणवीर की पत्नी होना वजह नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस से कबीर ख़ान ने कहा था, "असल ज़िंदगी के कपल पहली बार शादी के बाद साथ में पर्दे पर दिखेंगे. लेकिन मैं दीपिका के पास इस रोल के लिए तब भी जाता, जब उनकी शादी रणवीर से ना हुई होती. दीपिका कमाल की अभिनेत्री हैं. उनकी मौजूदगी जबर्दस्त होती है. रोमी देव की किरदार स्क्रीन पर बहुत नहीं दिखती है लेकिन बहुत ही अहम है. कुछ साल पहले मैं रोमी और कपिल से मिला था, तो लगा कि कपिल रोमी के बिना अधूरे हैं. 1983 तक की यात्रा रोमी के बिना कपिल की अधूरी रहती."
भारत की ऐतिहासिक जीत
1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी. 24 दिसंबर को यह फ़िल्म एक साथ हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम में रिलीज़ हो रही है.
83 फ़िल्म की समीक्षा में कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह ने कपिलदेव की भूमिका के साथ न्याय किया है और ख़ास करके नटराज पोज़ में वे बिल्कुल फिट बैठे हैं.
इस फ़िल्म में रणवीर सिंह और दीपिका के अलावा मोहिंदर जिमी अमरनाथ के किरदार में साक़िब सलीम, सुनील गावसकर की भूमिका में राज भसीन, यशपाल शर्मा के रोल जतिन सरना, तमिल एक्टर जिवा श्रीकांत की भूमिका में हैं और बलविंदर संधु के किरदार में अम्मी विर्क हैं.
मदन लाल के किरदार में हार्डी संधु हैं और पंकज त्रिपाठी टीम मैनेजर पीआर मान सिंह की भूमिका में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)