शुभ मंगल ज़्यादा सावधान : आयुष्मान खुराना बने गे

    • Author, ज्योतिका सिंह
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

2012 की विक्की डोनर में स्पर्म डोनेशन, 2017 की शुभ मंगल सावधान में गुप्त रोग की बात, 2018 की अंधाधुन में अंधे और उसी साल बधाई हो से बधाइयाँ बटोरने वाले आयुष्मान खुराना ने 2019 में आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और बाला जैसी फ़िल्मों के साथ कमाल कर दिया.

अब 2020 की धमाकेदार शुरुआत करने की उन्होंने ठान ली है. आयुष्मान खुराना की इस साल की पहली फ़िल्म 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' का ट्रेलर बहार आ गया है. ट्रेलर के रिलीज़ होते ही, ये बात तय हो गई है कि आयुष्मान एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं.

21 फ़रवरी 2020 के दिन बड़े पर्दे पर आएगी 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान''.

ट्रेलर की शुरुआत में आयुष्मान के किरदार से पूछा जाता है कि कब डिसाइड किया ''ये'' बनोगे. इसके बाद आयुष्मान खुराना कहते हैं, 'ये नहीं, गे.'

पहले सीन से ट्रेलर और फ़िल्म की कहानी समझ में आ जाती है. 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' ऐसे रूढ़िवादी परिवार की कहानी है जो इस बात को बहुत मुश्किल से स्वीकार करेगा कि उनका बेटा समलैंगिक हैं.

फ़िल्म क्रिटिक अर्नब बनर्जी से हमने जानना चाहा कि आयुष्मान खुराना ऐसी कहानियाँ क्यों चुनते हैं?

तो उनका कहना था, ''हर एक्टर अपने शुरुआती दौर में रिस्क लेना नहीं चाहता. हर कलाकार के लिए शुरुआती 2-3 फ़िल्में चुनना एक जुए की तरह होता है. आयुष्मान खुराना की पहली फ़िल्म 'विक्की डोनर' ने उनके लिए कमाल कर दिया. उसके बाद शुभ मंगल सावधान ने उनकी छवि बदल के रख दी.''

कॉमेडी के तड़के के साथ गंभीर विषयों पर फ़िल्में चुनने में महारत हासिल कर चुके आयुष्मान को क्या ऐसी कहानियाँ ख़ुद मिल जाती हैं?

अर्नब बनर्जी बताते हैं, ''फ़िल्म डायरेक्टर्स भी जान जाते हैं कि कौन सी फ़िल्म किस कलाकार के साथ सही रहेगी, बड़े प्रोडक्शन हाउसेस, बॉलीवुड के ख़ान, इनके अलावा सब ऑडिशन देते हैं, तभी पता लगता है कि कौन कितने पानी में है.''

वैसे तो बॉलीवुड में सिर्फ़ आयुष्मान ही नहीं उनसे पहले भी कई कलाकारों ने गे का किरदार निभाया है.

2016 की फ़िल्म 'अलीगढ़' में मनोज बाजपेयी, 2012 की फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में ऋषि कपूर, 2016 की फ़िल्म 'कपूर एंड संस' में फ़व्वाद ख़ान भी ऐसी भूमिका निभा चुके हैं.

अगले महीने की रिलीज़ 'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' को अभी से लोगों ने सुपर हिट क़रार कर दिया है.

इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना के साथ फ़िल्म 'बधाई हो' वाले माँ बाप नज़र आएंगे यानी नीना गुप्ता और गजराज राव. इस फ़िल्म का निर्देशन हितेश केवल ने किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)