You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लोग कहते हैं आत्मकथा लिखवालो वरना कोई नहीं पूछेगा: अनिल कपूर
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े कलाकारों ने अपनी आत्मकथा की किताब लिखवाई हैं और फिर उसे लॉन्च भी किया. अभिनेता अनिल कपूर को बॉलीवुड में 40 साले से ऊपर हो गए और अब तक उनपर कोई किताब नहीं छपी.
इस पर अनिल कहते हैं, ''हाँ मुझे भी सब यही कहते हैं की अभी तुम्हारा अच्छा वक़्त चल रहा है, पैसे भी हैं अभी छपवा लो अपनी ऑटोबायोग्राफी वरना बाद में तुमको कोई पूछेगा नहीं.''
ऑटोबायोग्राफी के लिए आये कई ऑफर
अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फ़िल्म रेस 3 के प्रमोशन में जुटे हैं.
इस मौके पर बीबीसी से ख़ास बातचीत में अनिल कपूर कहते हैं, ''कई लोग मेरी ज़िन्दगी पर किताब लिखना चाहते हैं, ऐसा कोई लेखक नहीं, ऐसा कोई पब्लिकेशन नहीं जो मेरे पास आया नहीं हो.''
''देखो कई लोग अपनी किताब छाप रहे हैं. सबकी रोज़ फोटो छपती हैं और पब्लिसिटी भी बहुत अच्छी मिलती रही हैं. तुम भी कर लो नहीं तो बाद में कोई नहीं पूछेगा. इस तरह की बाते मेरे मुँह पर बोलकर जाते हैं.
''15 साल से यही सुन रहा हूँ लेकिन मुझे उम्मीद है जब सही समय आएगा तो ये भी हो जाएगा. बहुत जल्द कोई मेरी ज़िन्दगी पर भी किताब लिखेगा.''
शो को न और फ़िल्म को हाँ
कई बड़े कलाकार आज टीवी से जुड़े हुए हैं अभिनेता अनिल कपूर भी सीरियल 24 सीरीज़ से जुड़े थे, जहाँ उन्होंने अभिनय किया था.
लेकिन अनिल कपूर का कहना है," मैं जो भी करता हूँ काफी सोच विचार करके ही करता हूँ. आपको याद होगा स्लम डॉग मिलेनियर करने से पहले मुझे उसी तरह का एक शो भी ऑफर हुआ था लेकिन मैंने शो को ना कहा और फ़िल्म को हां कहा. क्यूंकि मैं जानता था कि मैं इस किरदार को निभा सकूंगा.
कुछ नया करने की ख़्वाहिश
आगे अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनिल कपूर कहते हैं कि टीवी पर शो को होस्ट करना, एंकरिंग करना या जज करना बहुत बोरिंग काम लगता है.
वे कहते हैं, ''कई बार तो मुझे ये भी प्रस्ताव भी मिला हैं कि आपको बहुत अच्छे पैसे मिलेंगे आप जज बन जाओ. मैं कुर्सी पर बैठे बैठे बोर हो जाऊंगा. जज बनकर नंबर देने का काम करूँगा तो बहुत पक जाऊंगा. मुझे एक जगह पर बैठना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं.''
''मुझे अपने आपको मंच पर अभिनय करते देखना पसंद हैं इसी लिए आगे कभी एक्टिंग या कुछ और करने का मौका मिले तो ज़रूर करूँगा वरना इन सब से दूर ही रहना चाहूंगा.''
सलमान ख़ान
रेस, रेस 2 और अब रेस 3 तीनों ही फ़िल्मों का हिस्सा अनिल कपूर रहे हैं.
वो कहते हैं, "तीनो ही रेस में मैं हूँ और बाकि पहले के कोई कलाकार नहीं हैं. तो इसका मतलब मैंने कुछ तो अच्छा काम किया होगा जो मुझे इस बार भी मौका मिला रेस का हिस्सा बनने का.''
इसमें जोड़ते हुए वे आगे कहते हैं, ''ये फ़िल्म बेहद ख़ास है क्यूंकि इसमें सलमान है इसी में एक से दस नंबर मिल जाते हैं फ़िल्म को. सलमान की अपनी ऑडियंस हैं जो अपने भाई को एक अलग नज़रिये से देखती हैं. पहले के मुक़ाबले फ़िल्म में एक्शन और पैसा दोनों ही बढ़ा हैं."
यह फ़िल्म ईद के मौके पर 15 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)