कान फ़िल्म महोत्सव 2018- मदमस्त अदाएं, अलग अंदाज में रंग बिखेरता बॉलीवुड- हॉलीवुड

फ्रांस में हर साल होने वाला कान फ़िल्म महोत्सव इस बार 8 से 19 मई तक चलेगा.

जहां दुनियाभर के लोग रेड कार्पेट पर अपने नए अंदाज में पहुंचते हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस केट ब्लांशेट को जुरी का अध्यक्ष बनाया गया है.

71वें कान फ़िल्म महोत्सव में बड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली कई अदाकाराएं शामिल हुई.

जहां हॉलीवुड अपने-अपने स्टाइल में दिखा वहां बॉलीवुड भी किसी से पीछे नहीं रहा.

कान फ़िल्म महोत्सव में हिंदी सिनेमा की पहली महानायिका स्वर्गीय श्रीदेवी को श्रृद्धांजली दी गई. इसके लिए गायिका रवीना मेहता ने उनकी तस्वीर बनी हुई ड्रेसेस भी पहनी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)