You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जापान, सिंगापुर, पाक तक फैली थी श्रीदेवी की शोहरत
- Author, वंदना
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारत में तो श्रीदेवी ने दिलों पर राज किया है, भारत से बाहर पाकिस्तान और दूसरे देशों में भी उनका जलवा कम नहीं था.
पाकिस्तान में भी ट्विटर पर श्रीदेवी को लेकर चर्चा जारी है.
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट करके बताया कि रविवार को वहाँ के टीवी चैनल जिओ न्यूज़ ने हेडलाइन्स में पहले पाँच मिनट तक श्रीदेवी को याद किया.
सिंगापुर में तो एक रेस्तरां सिर्फ़ इसलिए मशहूर है क्योंकि वहाँ श्रीदेवी जैसी और उनके नाम पर एक गुड़िया है.
जापान जैसे देशों में भी श्रीदेवी का ख़ूब नाम था और वहाँ की मीडिया में भी श्रीदेवी के निधन से जुड़ी ख़बरें लगातार आ रही हैं.
जापान में लोकप्रिय
श्रीदेवी की फ़िल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' जापान में भी रिलीज़ हुई थी.
फ़िल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' में श्रीदेवी एक सीन में जापानी लड़की के लिबास (कीमोनो) और किरदार में नज़र आई थीं और इसका इस्तेमाल जापान में फ़िल्म प्रमोट करने के लिए भी किया गया था.
जब जापान में फ़िल्म आई थी तो प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी ख़ास तौर पर इसे देखने आई थीं.
रजनीकांत के बाद श्रीदेवी पहली ऐसी भारतीय एक्टर थीं जो जापान में इतनी लोकप्रिय हुईं. मलेशिया की मीडिया में भी श्रीदेवी से जुड़ी ख़बरें छाई हुई हैं.
आख़िरी फ़िल्म 'मॉम'
वहाँ की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक मलेशियन इंडियन कांग्रेस के नेता वेल पारी ने भी ट्विटर पर श्रीदेवी को याद किया है और उन्हें बहन मानते थे.
जब पिछले साल श्रीदेवी की फ़िल्म 'मॉम' आई थी तो ये उनकी 300वीं फ़िल्म भी थी जिनका जश्न भी मनाया गया.
50 साल के करियर में लोगों ने हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल फ़िल्मों में उन्हें कई बार देखा. लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि 'मॉम' उनकी आख़िरी फ़िल्म होगी.
पर उनके चाहने वाले उन्हें आख़िरी मर्तबा इस साल आने वाली शाहरुख़ खान की फिल्म 'ज़ीरो' में देख सकेंगे. इसमें वो एक छोटे से रोल भी, मेहमान भूमिका में नज़र आएंगी.
कुछ महीने पहले शाहरुख़ और करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें श्रीदेवी, करिश्मा, काजोल, रानी और आलिया नज़र आ रही हैं.
ऋतिक का पहला शॉट
वैसे श्रीदेवी और शाहरुख़ खान 90 के दशक में एक साथ फ़िल्म 'आर्मी' में काम कर चुके हैं.
श्रीदेवी ने रजनीकांत से लेकर आफ़ताब शिवदसानी और ऋतिक रोशन तक के साथ काम किया.
हालांकि आफताब और ऋतिक को बतौर बाल कलाकार श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला था.
आफ़ताब शिवदसानी फ़िल्म 'चालबाज़' में तो ऋतिक ने 'भगवान दादा' (1986) में श्रीदेवी के साथ काम किया था.
ऋतिक ने दरअसल ट्विटर पर अपने उस अनुभव के बारे में लिखा भी है कि बतौर बाल कलाकार उनका पहला शॉट श्रीदेवी के साथ था.
श्रीदेवी ने खुद भी कभी बाल कलाकार के रूप में ही अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था.
श्रीदेवी की आख़िरी फ़िल्म में भी एक पाकिस्तानी लड़की सजल अली ने उनकी बेटी का रोल किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)