श्रीदेवी, आख़िरी बार गले लगाने के लिए शुक्रिया: कमल हासन

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

श्रीदेवी के अचानक निधन से उनके सभी प्रशंसक और को-स्टार सदमे में हैं. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ने एक वीडियो जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

वीडियो में कमल हासन की आंखें आंसुओं से भरी नज़र आ रही हैं और उनकी आवाज़ ग़म से रुंधी हुई है.

कमल हासन ने श्रीदेवी के साथ करीबन 27 फ़िल्में की हैं. उन्होंने कहा, "श्रीदेवी में हैरान करने वाली प्रतिभा थी और ये प्रतिभा उन्हें किस्मत से नहीं मिली थी, वो इसकी हक़दार थीं. उन्होंने इसके लिए बचपन से काम किया था."

उन्होंने आगे कहा, ''मैं भी चाइल्ड आर्टिस्ट रहा हूं. मैं उन्हें टीनएज से जानता हूं. उस वक़्त वो मेरे गुरु श्री बालचंद्र के साथ काम कर रही थीं. गुरु जी कभी-कभी मुझे उनके साथ काम करने और उनका काम सुधारने की ज़िम्मेदारी दे दिया करते थे."

कमल हासन को लगता है कि श्रीदेवी शुरुआत में उतनी प्रतिभाशाली नहीं थीं लेकिन उन्होंने हर दिन काम सीखकर इसे विकसित किया.

उन्होंने कहा, "वो जितनी जल्दी क़ामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ीं, उसने मुझे अचरज में डाल दिया. उन्होंने हर क़दम पर मेहनत की. हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे लेकिन हमारे रास्ते अलग हो गए."

कमल हासन ने श्रीदेवी के साथ हुई अपनी आख़िरी मुलाक़ात की यादें भी साझा कीं.

उन्होंने बताया, "उन्होंने मुझे गले लगाया और इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. अभी मेरे कानों में सदमा फ़िल्म का गाना गूंज रहा है."

कमल हासन ने कहा कि वो श्रीदेवी की बेटियों और उनके पति बोनी कपूर के लिए बहुत दुखी हैं.

उन्होंने कहा, "उनका परिवार उनसे बहुत प्यार करता है. वो अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती थीं. मैं इस बात के लिए उनका मज़ाक भी उड़ाता था. मुझे ये सारी मासूम बातें याद आएंगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)