सनी लियोनी के साथ ट्रिप्पी ट्रिप्पी करना चाहते थे संजू बाबा

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

सनी लियोनी के साथ गाने में संजय दत्त भी दिखना चाहते थे, पर फ़िल्म की कहानी की वज़ह से वो गाने का हिस्सा नहीं बन पाए. ये कहना है उमंग कुमार का.

"मैरी कॉम" और "सरबजीत" जैसी बायोपिक बनाने वाले उमंग कुमार ने संजय दत्त की कमबैक फ़िल्म "भूमि" का निर्देशन किया है. पोर्न स्टार रह चुकी कनाडा मूल की भारतीय अभिनेत्री सनी लियोनी इस फ़िल्म में एक आइटम सॉन्ग ट्रिप्पी ट्रिप्पी में नज़र आएंगी.

सनी लियोनी ने "जिस्म 2", "रागिनी एम एम एस 2" जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया पर बड़े स्टार के साथ वो सिर्फ़ आइटम सॉन्ग तक ही सीमित रह गई हैं.

"सनी के साथ काम करने में शर्म कैसी"

बीबीसी से रूबरू हुए निर्देशक उमंग कुमार से जब पूछा गया की सनी लियोनी के साथ काम करने की बात सभी करते हैं पर कोई काम नहीं करता, क्या बॉलीवुड के लोग सनी लियोनी के साथ काम करने से कतराते हैं?

इस पर उमंग कहते हैं कि, "जो लोग ऐसा सोचते हैं उनका दोहरा मापदंड होता होगा. ऐसा नहीं है कि उनसे साथ काम करने में किसी को शर्म आती है. आमिर खान ने भी उनके साथ काम करने के बारे में बात कही है. हमारी फ़िल्म में सनी ने बहुत अच्छा किरदार निभाया है."

संजू बाबा ने की थी सिफ़ारिश

उमंग का कहना है की सनी लियोनी के गाने में संजय दत्त ने भी आने की सिफ़ारिश भी की थी.

उन्होंने कहा, "संजय दत्त ने मुझसे कहा की पूरी फ़िल्म में मेरा गाना ही नहीं है, मैं गाने में सनी के पीछे से निकल जाउंगा. गाने में ले लो".

निर्देशक उमंग को बाकायदा संजय दत्त को समझाना पड़ा की फ़िल्म में वो जिस हालात से गुज़र रहे होते हैं उसमे उस आइटम गाने में उनका दिखना मुमकिन नहीं है.

"संजय दत्त के किस्से सुने थे"

उमंग ने साफ़ किया की ये आइटम सॉन्ग फ़िल्म की डिमांड थी, ज़बरदस्ती फ़िल्म में नहीं डाला गया है.

उमंग ने माना की संजय दत्त से मिलने से पहले वो बहुत घबराए हुए थे क्योंकि उन्होंने उनके बारे में कई भयानक कहानियां और किस्से सुने थे, परंतु पहली ही मुलाकात ने उनका पूरा नज़रिया ही बदल दिया.

उमंग के लिए संजय दत्त मुन्ना भाई वाले संजय दत्त हैं.

रिहर्सल नहीं करते संजय दत्त

पर संजय दत्त के साथ शूटिंग करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल था क्योंकि संजय दत्त रिहर्सल नहीं करते.

उमंग कहते है कि, "वो बहतु ही स्पॉन्टेनियस अभिनेता है. अगर उन्हें 10 लाइन दी गई है तो 9 लाइन उनका चेहरा बोलता है और जुबान से एक लाइन ही निकलती है. वो अभिनय या सीन दोहराते नहीं है"

फ़िल्म के कोर्ट सीन के दौरान इसलिए उन्हें कुल पांच कैमरे का इस्तेमाल करना पड़ा क्योंकि संजय दत्त वो सीन एक ही बार करने वाले थे.

फ़िल्म में संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)