मनवीर बने बिग बॉस विजेता, जानें उनके 6 विवाद

    • Author, रूना आशीष
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

"मैं कुछ भी सोच कर घर के अंदर नहीं गया था. घर में कदम रखा और बस खेलता चला गए और अब जीत गया." ये कहना है बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर का. वे अब विजेता होने की ट्रॉफी ले कर ही घर लौटेंगे.

बिग बॉस 10 में पहली बार आम लोगों को भी शामिल किया गया था. इसे एक प्रयोग की तरह बताया जा रहा था. कहा गया कि लोगों को इसमें कुछ अलग तरीके का मसाला भी देखने को मिलेगा.

पिछले कुछ दिनों से मनवीर के विजेता बनने के आसार उस दिन बहुत बढ़ गए थे जब कैप्टेंसी टास्क में मनवीर और गौरव आमने-सामने थे और चोट लगने के बावजूद भी मनवीर ने टास्क की संचालक लोपा को सटीक निर्णय लेने के लिए कहा था.

हालांकि मनवीर के लिए बिग बॉस के घर के अंदर भी कई लोग सपोर्ट कर रहे थे. इसका कारण कई लोगों से उनकी दोस्ती भी रही है.

इस बारे में मनवीर का कहना है, "जो किया दिल से किया, दिल से निभाया, आप भी बात कर रही हैं मुझसे तो मज़ा आ रहा है ना आपको. ये सब दिल से कमाई गई चीज़ें हैं. बस और क्या कहूं."

मनवीर नोएडा में एक डेयरी के मलिक हैं और कुश्ती और जिम जाना उनका शौक़ है. मनवीर को हमेशा दिल से खेलने वाला कॉंटेस्टेंट माना गया था. उनकी जीत में उनका बाकी के कॉंटेस्टेंट की तुलना में विवादों में कम घिरना भी एक कारण रहा है.

फिर भी बिग बॉस के घर में विवाद न हो, ऐसा कैसे हो सकता था.

विवाद नंबर 1

स्वामी ओम को बहुत ज़्यादा फेवर करना - घर के सबसे ज़्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल सदस्य स्वामी ओम से मनवीर बहुत करीब माने जाते रहे हैं और समय-समय पर स्वामी ओम की बदतमीज़ियों पर लग़ाम लगाने की वजह से उन पर फ़ेवर लेने का इल्ज़ाम भी लगा है.

हालांकि शो के होस्ट सलमान ने इस बात को ले कर एक बार उनकी तारीफ़ भी की थी या फिर जब बिग बॉस के घर में एक बार मनवीर की अदालत लगी तो उन्होंने गौरव को जेल में ही रहने दिया, जबकि स्वामी ओम उस समय तक घर के सबसे बड़े विलेन की तरह उभर कर आ चुके थे.

विवाद नंबर 2

मनवीर ने घर में आते ही कहा था कि उनका अपने पिता से रिश्ता बहुत अच्छा नहीं है. कारण ये था कि पिता उनकी शादी करवाना चाहते थे और वो शादी नहीं करना चाहते थे. जिस वजह से वो अपने पिता से लंबे समय से बात नहीं कर रहे थे.

वो ख़ुद भी इसका ज़िक्र कई बार शो में कर चुके थे. इसके लिए जब मौक़ा मिला तो बिग बॉस ने उन्हें उनके पिता से मिलवा दिया था. इसके बाद विवाद खत्म हो गया था.

विवाद नंबर 3

मनवीर पर हमेशा ये इल्ज़ाम रहा कि वो कुछ ही लोगों को फेवर करते थे और प्रियंका जग्गा को उन्होंने इतना फेवर किया कि समय आने पर उन्होंने घरवालों की ना सोचते हुए उन्हें घर का कैप्टन बनाने में मदद की. जिस पर मनवीर ने ख़ुद कहा था कि उन्होंने प्रियंका का साथ दिया क्योंकि वो इंडियावाली थीं.

विवाद नंबर 4

मनु अपनी मां के देहांत की वजह से जब घर जा चुके थे तो उन्होंने अपनी जिगरी दोस्त मोना की बजाय नीतिभा से दोस्ती बढ़ा ली थी. इस वजह से उनके ग्रुप एम 3 की साख भी गिर गई थी जिस पर मोना और मनु दोनों ख़ासे नाराज़ भी हुए थे.

विवाद 5

सेलेब्रिटी घरवाले कई बार उनकी कैप्टेंसी के बारे में कह देते थे कि वो घर में साफ़ सफ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं और जो सदस्य घर में सो रहा होता था उसे दंड भी नहीं देते थे.

विवाद नंबर 6

उन पर कई बार इल्ज़ाम लगाया गया कि वो अपने साथी मनु की परछाई हैं, लेकिन एक बार मॉल में जा कर सीधे वोट मांगने के टास्क में जीत कर मनवीर ने इस बात को झुठलाया है.

हालांकि घर में उनकी इमेज आमतौर पर लड़ाई से दूर रहने वाले जैसी रही है, लेकिन उनका ठेठ देसी अंदाज़ उन्हें जीत का स्वाद चखा गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)