You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नागिन की छाया से नहीं उबर पा रहा बिग बॉस
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
हर हफ़्ते टीआरपी की रेस में उन्हीं तीन चार धारावाहिकों के नाम देख कर हैरानी भी होती है और बोरियत भी और लगता है कि लोग कुछ और क्यों नहीं देखते?
लेकिन दर्शकों को जो पसंद आता है वो उस चीज़ को सालों साल देख सकते हैं और भारतीय धारावाहिकों के 500 से 1000 एपिसोड या एक सीज़न के बाद दूसरे सीज़न आ जाना इसी बात को दर्शाता है.
कलर्स के धारावाहिक नागिन के सीज़न 2 ने जैसे दर्शकों को सम्मोहित कर लिया है और लोग कलर्स के बड़ा शो बिग बॉस को देखें न देखें वो नागिन को टीवी पर ज़रूर देखते हैं.
इच्छाधारी नाग नागिन का एक दूसरे को बचाना, समुद्र में जाकर जलीय जीवों से लड़ना, कलर्स की ये फ़ंतासी वाली दुनिया दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.
कमाल इस बात का है कि कलर्स के पुराने धारावाहिक दिखाने वाले कलर्स के दूसरे चैनल रिश्ते पर नागिन का पहला सीज़न दिखाया जाता है और यह धारावाहिक टीआरपी टेबल में तीसरे स्थान पर क़ाबिज़ है.
लेकिन नागिन के नंबर एक होने का मतलब यह नहीं है कि कलर्स भी नंबर 1 चैनल है, नंबर 1 चैनल का ख़िताब हासिल किया है स्टार प्लस ने और इस चैनल के धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' ने लंबी छलांग लगाते हुए पिछले हफ़्ते के चौथे स्थान से दूसरे पर जगह बना ली है.
कलर्स को दूसरे, ज़ी को तीसरे और सोनी को चौथे स्थान से काम चलाना पड़ा है और इस हफ़्ते सोनी के सुपरहिट शो कपिल शर्मा को भी नुकसान उठाना पड़ा था क्योंकि इसी हफ़्ते डिज़्नी की फ़िल्म 'जंगल बुक' को स्टार प्लस पर दिखाया गया.
रिएलिटी शोज़ में सोनी के कपिल शर्मा शो और सुपर डांसर्स को लोगों का प्यार मिल रहा है और अच्छी टीआरपी के चलते सुपर डांसर्स को थोड़ा और लंबा चलाया जा रहा है.
अब बारी बच्चों के कार्यक्रम की तो निकोलोडियन के मोटू पतलू बच्चों के बीच सुपरहिट हैं और हर हफ़्ते की तरह ये टीआरपी में पहले पायदान पर हैं और इनके पीछे डोरेमोन और निंजा हट्टोरी ने जगह बनाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)